वैशाली: बिहार के वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र के चंद्रालय के पास शुक्रवार की दोपहर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार बाप-बेटे को कुचल दिया। इस हादसे में घटनास्थल पर ही बेटे की मौत हो गई है, जबकि घायल पिता को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। युवक की मौत के बाद परिजनों में मातम गया है। परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है।
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के हरौली समाचक गांव निवासी श्रवण कुमार का बेटा प्रशांत कुमार (27) बताया गया है। प्रशांत अपने पिता को डॉक्टर से दिखाने हाजीपुर जा रहा था। उसी वक्त चंद्रालय के पास ट्रक ने कुचल दिया। प्रशांत की शादी डेढ़ साल पहले हुई थी। प्रशांत की पत्नी सपना कुमारी चार महीने की गर्भवती है। जबकि उसकी मां की मौत पन्द्रह दिन पहले गंभीर बीमारी से हो गई थी।

घटना के जनाकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।