मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर शहर में एक बार फिर से बड़े स्क्रीन पर आईपीएल मैच का रोमांच देखने को मिलेगा. दर्शक लाइव स्ट्रीमिंग की मदद से जिला स्कूल मैदान में बैठ कर क्रिकेट स्टेडियम में मैच देखने जैसा आनंद और अनुभव का मजा ले सकेंगे. साथ ही में यह मैच सबको फ्री में देखने को मिलेगा.

बीसीसीआई (BCCI)के सहायक प्रबंधक सत्यपाल निका डे ने बताया कि जिला स्कूल में शनिवार और रविवार को मैच की लाइव स्ट्रीमिंग होगी. इसमें शहरवासी परिवार और दोस्तों के साथ मैच का मजा ले सकेंगे. खासकर रविवार को छुट्टी का दिन होने से उनका उत्साह दोगुना हो जाएगा. फैन पार्क में मैच के साथ विभिन्न तरह के स्टॉल लगाए जाएंगे. इसमें किड्स कॉर्नर, फैमिली जोन, फ़ूड एंड वेबरेज जोन समेत कई तरह के जोन देखने को मिलेंगे
लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान आधिकारिक पार्टनर की ओर से इनामी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. सही जवाब देने वाले दर्शकों को मोबाइल समेत कई गिफ्ट हैंपर मिलेंगे. बीसीसीआई के सहायक प्रबंधक सत्यपाल निका डे ने जानकारी दी है कि 29 और 30 अप्रैल को फैन पार्क में आईपीएल का आयोजन किया जाएगा.