आफत की आंधी-बारिश; बेगूसराय और सहरसा में ब’च्चा समेत चार की मौ’त

बेगूसराय: बिहार में विगत 15 दिनों से प्रचंड गर्मी के बाद रविवार को पूरे प्रदेश में भीषण आंधी तूफान के साथ तेज बारिश हुई। इस दौरान बेगूसराय और सहरसा में महिला और बच्चा समेत चार की मौत हो गई।

Bihar :आफत की आंधी-बारिश; बेगूसराय और सहरसा में बच्चा समेत चार की मौत -  Bihar: Storm-rain Of Disaster; Four Including Child Died In Begusarai And  Saharsa - Amar Ujala Hindi News Liveबेगूसराय में तीन मौत 
पहली घटना बेगूसराय जिले के तेघड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत धनकॉल पंचायत के किरतौल गांव की है जहां वार्ड संख्या 11 में पेड़ गिरने से उससे दबकर एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। मृतका की पहचान मो युनुस की शादीशुदा पुत्री सईदा खातून (40) के रूप में की गई है। जबकि दूसरी घटना फुलवरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद बरौनी स्थित गाछी टोला बागराहाडीह की है जहां वार्ड संख्या 13 निवासी अर्जुन मंडल की पत्नी चांदनी देवी (35) की मौत पेड़ से दबकर हो गई। वहीं तीसरी घटना तेघड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत धनकॉल की है जहां एक बच्चे की मौत हो गई। हालांकि इस बच्चे की पहचान अब तक नहीं हो पाई है।

गाय खोलने के क्रम में हुआ हादसा 
परिजनों का कहना है कि आंधी तूफान शुरू होते ही मृतका गाय के बथान से गाय को खोलने गई थी। इसी दौरान अचानक पेड़ गिर गया। परिजनों व स्थानीय लोगों द्वारा काफी मशक्कत के बाद पेड़ के अंदर से महिला को निकाल बरौनी के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सांसद गिरिराज सिंह ने लिया जायजा
घटना की जानकारी मिलने पर उधर से गुजर रहे बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, बेगूसराय सांसद कुंदन सिंह और बछवाड़ा विधायक सुरेंद्र मेहता घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। गिरिराज सिंह ने बेगूसराय डीएम से बात कर मृतक के परिजनों को मुआवआ देने की बात कही।

सहरसा में गिरा वज्रपात 
सहरसा में तेज आंधी बारिश के दौरान हुए बज्रपात की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान कहरा प्रखंड अंतर्गत बलहा गढ़िया गांव के वार्ड नं 6 निवासी बिपिन यादव के पुत्र महानंद कुमार (30) के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि महानंद कुमार अपने खेत में काम कर रहा था, तभी तेज बारिश होने लगी। इसी दौरान  बज्रपात की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading