बांका: बिहार के बांका में कटोरिया देवघर मुख्या मार्ग पर सड़क हादसा हो गया. कोल्हुआ गांव के पास आज सुबह 4 बजे के आसपास एक कार के पलटी मारने से आग लग गई. कार पलटने के बाद उसमें सवार पांचों लोग जैसे तैसे अपनी जान बचाकर निकले. जख्मी चालक ने बताया कि कार का ब्रेक फेल हो गया और असंतुलित होकर सड़क किनारे डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई. कार सवार सभी लोग सुरक्षित निकल गए. जबकि चालक को हल्की चोटें आई है. वहीं इस हादसें में कार धू-धूकर जलने लगी.
धू-धूकर जलने लगी कार
कार में आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस और एंबुलेंस ने बुरी तरह जख्मी चालक को एंबुलेंस से कटोरिया रेफरल अस्पताल भेजा. जहां चिकित्सकों ने उपचार करने के बाद चालक को गंभीर स्थिति में भागलपुर रेफर कर दिया. इस हादसे में सभी लोग शंभूगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पकड़िया गांव के थे.

घायल हुए लोगों की पहचान
इनकी पहचान पकड़िया गांव निवासी राजेश कुमार सिंह, रूपेश कुमार सिंह, पंकज कुमार सिंह, सातपुर गांव निवासी अनुरंजन कुमार सिंह और हर्षित कुमार शामिल है. जख्मी चालक सहित और घायल हुए लोगों ने बताया कि पकड़िया गांव से भतीजे की शादी में देवघर के लिए बारात निकला, वहां से शादी समारोह संपन्न होने के बाद हमलोग वापस देवघर गांव वापस लौट रहे थे,तभी यह हादसा हो गया.