मामूली वि’वाद में ह’त्या, बारात में दूल्हे के भाई ने डांसर के सीने में मा’री गो’ली

सुपौल:शादी समारोह और अन्य आयोजनों में हर्ष फायरिंग का प्रचलन बढ़ता जा रहा है. कानूनी तौर पर अवैध होने के बाद भी जो कानून तौर पर अवैध है. इसकी चपेट में कई मासूम लोगों की जान जा रही है. एक ऐसा ही मामला सुपौल के मरौना थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां सुपौल के मरौना थाना क्षेत्र के कुआ टोल के पास बुधवार की देर रात लगभग 10 बजे बारात जाने के दौरान मामूली सी बात पर अवैध हथियार से लैस दूल्हे के छोटे भाई ने गोली मारकर डांसर की हत्या कर दी. मृतक की पहचान नदी थाना क्षेत्र के बड़हरा वार्ड 2 के तेतरियाही गांव निवासी सुरेश यादव के 30 वर्षीय पुत्र सुभाष यादव के रूप में हुई है. वहीं, गोली मारने वाले शख्श की पहचान मरौना थाना क्षेत्र के मंगासिहौल गांव निवासी महेश यादव के 20 वर्षीय पुत्र विपिन कुमार के रूप में हुई है.

सनसनीखेज वारदात, सरेराह अचानक चली गोली, युवक की मौत, शव के पास पड़ा मिला देशी कट्टा । Sensational incident in Satna, suddenly shot suddenly, young man died, country made pistol found lyingडांस के दौरान डांसर की ले ली जान

हाथ में अवैध हथियार लहराते हुए डांस करते हत्यारे का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वारदात को लेकर पुलिस ने थाना में मामला दर्ज कर लिया है और पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया है. इधर, घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को मरौना-निर्मली मेन रोड को घंटों जाम रखा और जमकर बवाल काटा. सड़क पर शव रख कर हंगामा कर रहे ग्रामीण हत्यारे की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. हालांकि रोड जाम की सूचना पर वहां निर्मली, नदी और मरौना थाना की पुलिस भी पहुंची. इस दौरान काफी देर समझाने के बाद लोगों को शांत करवाया गया.

मामूली विवाद में कर दी फायरिंग

बताया जा रहा है कि मरौना थाना क्षेत्र के मंगासिहौल गांव से बारात में शामिल लोग दरभंगा जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र स्थित नगमा गांव जा रहे थे. इसी बीच कुआ टोल के पास इस वारदात को अंजाम दिया गया. परिजनों का कहना है कि मृतक मटकोर के दिन ही नृतक की भूमिका निभाने दूल्हे के घर पहुंचा था, जहां मटकोर के रस्म के दौरान हत्यारा दूल्हे के भाई के साथ फरमाइशी डांस नहीं करने पर विवाद हुआ था. हालांकि मटकोर के दौरान हुए विवाद स्थानीय स्तर पर सुलझ भी गया था, लेकिन मटकोर के दिन हुए आपसी विवाद के कारण ही डांस करने के दौरान दूल्हे के भाई विपिन ने डांसर के सीने में गोली मार कर उसकी हत्या कर दी. वहां से बाइक पर सवार होकर वह फरार हो गया.

इधर, नदी थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि हर्ष फायरिंग के दौरान युवक की मौत को लेकर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस हत्यारे व अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. जल्द ही हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading