पति दोस्त के साथ गं’दा काम करने के लिए कहता है, रात को वाइफ बदलना चाहता है

पटना के जक्कनपुर थाने में मंगलवार को एक महिला पहुंची। वह न्याय मांगने पहुंची थी। लेकिन, जिसके खिलाफ उसने शिकायत की और जो वजह बताई वह चौंकाने वाले थे। महिला का कहना है कि पति अपने दोस्तों के साथ हम बिस्तर होने कहता है और ससुर गलत नियत से देखता है।  इस मामले को लेकर कई बार पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है लेकिन उसकी सुनते हैं। आज फिर से न्याय की उम्मीद में थाने आई हूं कोई सुन ले। मामले पर जकन्नपुर थानेदार श्रीकांत कुमार का कहना है कि महिला की शिकायत को गंभीरता से लिया गया है। मामले में उसके ससुराल वालों से पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद जो दोषी होंगे, उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Wife Swapping Case: शारीरिक संबंध के लिए पत्नियों की अदला-बदली केरल का  मामला देशभर में चर्चा - Wife swapping case exchange of partners for  physical relationship busted in kerala police says 1000पति बोला- मेरा दोस्त तुम्हें पसंद करता और मैं उसकी पत्नी को
महिला का कहना है कि ठीक एक साल पहले आज के ही दिन यानी 9 मई को उसकी शादी हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद से उसका पति शराब पीकर घर आने लगा। वह अपने दोस्त के साथ हम बिस्तर होने कहता है। बार-बार कहता है कि मेरा दोस्त तुम्हें काफी पसंद करता है। वह तुम्हारे साथ हमबिस्तर होना चाहता है। मैं भी उसकी पत्नी को पसंद करता हूं। हमदोनों रात में वाइफ एक्सचेंज करना चाहते हैं। पति की यह बात सुनकर मैं दंग रह गई। इसकी शिकायत लेकर सुसर के पास गई तो वह अभद्र टिप्पणी करने लगे। इसके बाद वह भी मुझे गलत नजर से देखते थे। दो दिन पहले दो उन्होंने गलत काम करने को कहा।

पति-ससुर की गंदी हरकत से परेशान हूं
महिला का कहना है कि 37 साल के पति और 66 साल के ससुर की इस हरकत से तंग आ गई हूं। इनकी बात का विरोध करती हूं तो दोनों गंदी-गंदी गालियां देते हैं। पति तो मारपीट भी करने लगा है। सोमवार रात मैंने उसका विरोध किया तो मारपीट कर घर से निकाल दिया। मेरा पटना में कोई नहीं है। दर-दर भटकने के बाद फिर से पुलिस के पास न्याय मांगने आई हूं। पुलिस से अपील है कि वह इस मामले को गंभीरता से ले और आरोपियों की गिरफ्तारी करे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading