मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में एक बार फिर बड़ी चूक, अधिकारियों ने लिया बड़ा एक्शन

नालंदा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. एक बार फिर उनकी सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है. जिसके बाद पुलिस के बड़े अधिकारियों ने बड़ा एक्शन लिया है. ये घटना पटना से नालंदा जाने के दौरान हुई है. जब सीएम नीतीश कुमार अपने अपने गृह जिला नालंदा जा रहे थे, तब ही उनके काफिले में तीन बाइक सवार घुस गए. जिसे देख सभी के होश उड़ गए. वक्त रहते पुलिस के अधिकारीयों ने उन्हें हटाया, लेकिन सवाल ये उठता है कि बाइक सवार आखिर सीएम के काफिले में कैसे घुसे कोई बड़ी घटना भी हो सकती थी.

CM Nitish Kumar calls Agriculture Minister Sudhakar Singh says Jagah par to  hai na - Bihar Politics: जगह पर तो हैं न- किसान की शिकायत सुन सीएम नीतीश  कुमार ने कृषि मंत्रीपांच अधिकारियों के खिलाफ बड़ा एक्शन 

ये घटना कल रविवार को हुई है. जब सीएम अपने गृह जिला जा रहे थे, तब ही फतुहा से दनियावां की ओर जाने के दौरान नयकारोड के पास अचानक से तीन बाइक सवार आ गए और सीएम के काफिले में घुस गए. सीएम की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल उठ रहे हैं. वहीं, इस घतना के बाद पुलिस के पांच अधिकारियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया है. सभी को शो कॉज नोटिस जारी कर दिया गया है. सभी से जवाब मांगा गया है. अगर उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सकती है.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading