सा’मूहिक दु’ष्‍कर्म…कभी पि’स्‍टल के जोर पर, तो कभी न’शे का इं’जेक्‍श्‍न देकर लू’टी अस्‍मत

दरभंगा : लहेरियासराय थाना क्षेत्र से एक स्कूली छात्रा को अगवा कर पहले लहेरियासराय स्थित आरआर पैलेस होटल फिर मधुबनी में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता के फर्दबयान पर महिला थाने की पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है। होटल के सीसी कैमरों को खंगाला गया है, ले‍किन होटल संचालक की मदद न मिलने से फुटेज हासिल नहीं हो सका।

a youth seen obscen video 10 year old girl and attempted rape her Latest  News in Hindi, Newstrack Samachar, Aaj Ki Taja Khabar | Meerut News: 10 साल  की बच्ची को अश्लीलरज‍िस्‍टर में दर्ज मिला अलग नाम-पता

वहीं, जब रजिस्टर को चेक किया गया तो कमरा नंबर 204 को बुक कराने वाले का नाम व पता आरोपितों के नाम से भिन्न पाया गया। इस स्थिति में होटल संचालक को कमरे की बुकिंग कराने वाले शख्स का पहचान पत्र उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है।

थानाध्यक्ष ने होटल मालिक को दि‍ए CCTV फुटेज और आईडी उपलब्‍ध कराने के निर्देश

थानाध्यक्ष नुसरत जहां ने बताया कि होटल मालिक को रविवार तक सीसी कैमरे का फुटेज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। साथ ही कमरे की बुकिंग कराने वाले के पहचान पत्र की मांग की गई है। पीड़िता का मेडिकल कराने के बाद न्यायालय में 164 का बयान दर्ज करा दिया गया है। पीड़िता को होटल के बाद मधुबनी में कहां रखकर सामूहिक दुष्कर्म किया गया, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। आरोपितों के गिरफ्तार होने के बाद सबकुछ साफ हो जाएगा। बहरहाल, आगे की कार्रवाई जारी है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading