पटना : पटना पुलिस ने रविवार की सुबह 5 वर्षीय बच्चे का शव बरामद किया है। बच्चे के परिजनों ने आरोप लगाया कि शनिवार से घर से खेलने निकला था और देर रात तक वह घर नहीं लौटा। रविवार की सुबह तालाब से उसका शव बरामद हुआ है। शव मिलने के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया। परिवार के लोगों का आरोप है कि उनके बच्चे की हत्या करके उसके शव को तालाब में फेंक दिया गया है। मामला नौबतपुर थाना क्षेत्र के हेमंतचक गांव की है। नौबतपुर की पुलिस ने रविवार की सुबह हेमंतचक गांव से बच्चे का शव बरामद किया है। मृतक ओम किशोर सिंह का पुत्र आकाश ओम सिंह है।
परिजनों ने कहा हत्या कर फेंक दिया पोखर में
घटना के संबंध में बच्चे की मां चंचला कुमारी ने बताया कि वह प्राइवेट स्कूल में एक शिक्षिका है। उनका एक बेटा आकाश ओम सिंह है और कॉममेंनियल वर्ल्ड स्कूल के यूकेजी का छात्र है। उन्होंने बताया कि शनिवार की शाम वह घर से खेलने निकला था और तभी से वह लापता हो गया था। काफी खोजबीन के बाद भी आकाश ओम सिंह का कोई सुराग नहीं मिला। रविवार को उन्हें सूचना मिली कि उनके बेटे का शव उनके एक दोस्त के घर के बगल में तालाब में पड़ा हुआ है। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना नौबतपुर थाने को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने बच्चे का शव तालाब से बरामद कर लिया है। पुलिस इसे संदेहास्पद मामला बता रही है। पुलिस का मानना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा।
बच्चे के परिजनों ने आरोप लगाया कि शनिवार से घर से खेलने निकला बच्चा देर रात तक घर नहीं लौटा। रविवार को तालाब से शव मिलने के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया। परिवार के लोगों ने आरोप लगाया है कि उनके बच्चे की हत्या करके शव को तालाब में फेंक दिया गया है।

क्या कहती है पुलिस
घटना के संबंध में फुलवारीशरीफ पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी विक्रम सिहाग का कहना है कि मामला संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है। उन्होंने बताया कि तालाब से बच्चे का शव बरामद किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि खेलने के क्रम में पानी में डूबने से बच्चे की मौत हुई है या फिर उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।