भागलपुर: हैलो..! मैं पुलिस इंस्पेक्टर बोल रहा हूं। तुम्हारी ड्यूटी कहां है। तुम अभी कहां हो। वीडियो कॉल कर रहा हूं, रिसीव करो। तुम्हारी शादी हो गई या कुंवारी हो। बिहार में इस तरह के कॉल महिला सिपाहियों को आ रहे हैं। कॉल करने वाला शख्स खुद को परिचारी प्रवर (पुलिस इंस्पेक्टर) बता रहा है। महिला सिपाहियों से अश्लील बातें करता है। उन्हें धमकाता है। इसको लेकर भागलपुर जिले के इशाकचक थाना में पदस्थापित महिला सिपाही ने केस दर्ज कराया है।
महिला सिपाही ने बताया है कि पहले उसके मोबाइल पर कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि वह पुलिसलाइन से परिचारी प्रवर बोल रहा है। जब उसने पूछा कि कहां ड्यूटी कर रही हो तो सिपाही ने बताया कि वह इशाकचक थाने में है। उसके बाद उस शख्स ने कहा कि मैं वीडियो कॉल कर रहा हूं, रिसीव करो नहीं तो ऐसी जगह पर ड्यूटी लगा दूंगा कि दिन-रात ड्यूटी करके परेशान हो जाओगी।
‘शादीशुदा हो या कुंवारी?’
महिला सिपाही ने बताया है कि उस शख्स का वीडियो कॉल रिसीव किया तो पूछने लगा शादीशुदा हो या कुंवारी। उसने कहा कि वह शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं। इतना सुनने पर शख्स ने अश्लील भाषा का प्रयोग किया और कॉल काट दिया। आधा दर्जन से ज्यादा महिला सिपाहियों को वह कॉल कर चुका है।
नवादा का रहने वाला आरोपी, कई केस दर्ज हैं
महिला सिपाही द्वारा केस दर्ज कराने के बाद पुलिस उस फर्जी पुलिस पदाधिकारी की पहचान में जुट गई। साइबर सेल की मदद ली गई। पता चला है कि इस तरह का कॉल कर महिला सिपाहियों को धमकाने वाला शख्स नवादा जिले का रहने वाला है। यह भी जानकारी मिली है कि उसपर पहले भी कई केस दर्ज हैं। अब पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है।

