बिहार :बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मेट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट आज जारी कर दिया है. इस एग्जाम में 62.06 % छात्र-छात्राएं को सफलता हाथ लगी है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने आज रिजल्ट जारी किया. इस एग्जाम में 59.59% छात्र-छात्राएं को सफलता हाथ लगी है.
बीएसईबी मैट्रिक कंपार्टमेंटल कम स्पेशल परीक्षा 10 मई से 13 मई 2023 के बीच आयोजित कराई गई थी, यह परीक्षा दो पारियों में आयोजित कराई गई थी. अब ऐसे में, जो भी छात्र-छात्राएं इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट results.biharboardonline.com पर देख सकते हैं.
बिहार मेट्रिक कंपार्टमेंट रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. अब इंटर रिजल्ट की लिंक पर क्लिक करें. अब रोल नंबर तथा एप्लीकेशन नंबर डालें. इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें. रिजल्ट चेक करने के बाद मार्कशीट का प्रिंट आउट ले या पीडीएफ बनाकर रख ले. सभी छात्र इस तरह मेट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का रिजल्ट चेक कर सकते हैं.


