किशनगंज:बिहार के किशनगंज से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। चनामना गांव में अज्ञात अपराधियों ने मां के साथ दो बेटियों को घर में बंद कर आग लगा दी। इस हादसे में मां के साथ दोनों बेटियां बुरी तरह से जल गईं। इलाज के दौरान रविवार को मां और एक बेटी की मौत हो गई। वहीं, दूसरी बेटी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है।
जानकारी के अनुसार, पोठिया थाना क्षेत्र के नौकट्टा पंचायत के चनामना गांव के रहने वाले एक परिवार के तीन सदस्य रात को सो रहे थे। इस दौरान देर रात अपराधियों ने पैट्रोल छिड़ककर घर की कुंडी को बंद कर आग लगा दी। इस वजह से मां के साथ-साथ उसकी दो बेटियों भी बुरी तरह से जल गईं। स्थानीय लोगों ने आग की लपटों को देख उसे बुझाने का प्रयास किया। उसके बाद तीनों घायलों को नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें सदर अस्पताल किशनगंज भेजा दिया गया। जहां इलाज के दौरान रविवार को मां और एक बेटी की मौत हो गई। जबकि दूसरी बेटी जिंदगी और मौत से जूझ रही है।
तीनों की पहचान चनामना निवासी अंजुरा खातून (32), रिया बेगम (तीन) और फलक नाज (पांच) के रूप में हुई है। सूचना मिलने के बाद पोठिया थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों शव को अपने कब्जे में ले लिया और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया है।
वहीं, पोठिया थाना अध्यक्ष निशाकांत कुमार ने बताया कि दोनों शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया गया है। दोनों का शव शाम तक परिजनों के पास पहुंच जाएगा। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा होगा। फिलहाल घटना की जांच की जा रही है। वहीं, परिजनों का इस घटना से रो-रो कर बुरा हाल है। साथ ही परिजन पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहे हैं।


