ओडिशा ट्रेन हा’दसे में बिहार के एक ही परिवार के पांच लोग बचे, सुने हा’दसे की कहानी उनकी जुबानी

पटना: ओडिशा ट्रेन हादसे के समय कोरोमंडल एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे बिहार के एक परिवार के पांच सदस्य चमत्कारिक ढंग से बाल-बाल बच गए. पटना से अटल बिहारी अपनी पत्नी कुमारी सावित्री, सात और 11 साल की दो बेटियों और चार साल के बेटे के साथ कोरोमंडल एक्सप्रेस के एस2 कोच में अपनी बड़ी बेटी माही के मेडिकल चेक-अप के लिए चेन्नई जा रहे थे. हालांकि, उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि उन्हें इस तरह के विनाशकारी हादसे से गुजरना पड़ेगा.

Odisha Train Accident Coromandel Express RSS Workers Donated Blood And  Helped In Rescue Operations | Odisha Train Accident: ओडिशा रेल हादसे में  देवदूत बने RSS के स्वयंसेवक, घायलों के लिए किया 500

ट्रेन हादसे की भयावह कहानी सुनाते हुए सावित्री ने कहा, “मेरा पूरा परिवार आराम के मूड में निचली बर्थ की सीटों पर एक साथ बैठा था. अचानक हमें एक बड़े विस्फोट जैसी आवाज सुनाई दी. इससे पहले कि हम कुछ सोच पाते, हमारा कोच पलट गया. चारों ओर घना अंधेरा था और हम अपने को धूल में लिपटे हुए पाए. उन्होंने कहा, “लोग रो रहे थे और हर कोई अपने प्रियजनों को ढूंढ रहा था. जब मैंने अपने बच्चों की तलाश की, तो मेरे पति ने कहा कि वह बेटे को अपने हाथों में पकड़े हुए हैं और सुरक्षित हैं. फिर मैंने पाया कि दोनों बेटियां भी सुरक्षित थीं. यह भगवान की कृपा है.

अटल ने कहा कि उनका पूरा परिवार इमरजेंसी विंडो के जरिए पलटे हुए कोच से निकलने में कामयाब रहा. अटल ने कहा कि मैंने देखा कि कोच के दरवाजे के पास बैठे और खड़े लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. यह मेरे परिवार के लिए पुनर्जन्म जैसा है. हम इस घटना को कभी नहीं भूलेंगे.

अपने परिवार से सभी को सुरक्षित पाकर अटल ने अपने बच्चों से कहा कि भगवान ने उन्हें बचा लिया है और अब चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. दो दिन होटल में रहने के बाद रविवार को अटल परिवार के साथ फिर से चेन्नई के लिए रवाना हुए. शुक्रवार को बालासोर के बहनागा स्टेशन पर हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे में कम से कम 275 लोगों की मौत हो गई और 1,000 से अधिक घायल हो गए.

 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading