पश्चिम चंपारण के बगहा में धनहा थाना क्षेत्र के मुसहरी गांव के बैरा टोला में सोमवार की देर रात सो रहे वृद्ध व महिला की हत्या कर दी गई है। सुबह स्वजन की नींद खुली तो खून से लथपथ शव देख पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई।
24 मई की रात भी गांव के एक व्यक्ति की हत्या ठीक इसी तरह से की गई थी। उस हत्या की गुत्थी पुलिस सुलझाई भी नहीं थी कि ये घटना हो गई। स्वजन के अनुसार 80 वर्षीय पवहारी सोमवार की रात खाना खाकर घोटा पर सोने के लिए चले गए। घर में उनके छोटे भाई की पत्नी 75 वर्षीय झलरी देवी भी खाना खाकर घर के बरामदे में नीचे जमीन पर सो गईं।
घर के अन्य सदस्य दूसरे कमरे में व कुछ सदस्य एक मांगलिक कार्यक्रम में चले गए थे। उसी का फायदा उठाकर अपराधी पहले झलरी देवी को हथियार से पेट पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। उसके बाद पवहारी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। सुबह जानकारी होने के बाद सनसनी फैल गई।एसडीपीओ विभाष कुमार व कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। अधिकारियों का कहना है कि फॉरेंसिक जांच से जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा। हत्या के कारणों की जांच की जा रही है।


