पश्चिम चंपारण: पश्चिम चंपारण के लौरिया मेला ग्राउंड में स्थित कोचिंग में पढ़ने जा रही साइकिल सवार छात्राओं को एक अनियंत्रित बोलेरो गाड़ी ने पीछे से धक्का मार दिया, जिसमें 7 लड़कियां सहित आठ लोग घायल हो गए। राहगीरों की मदद से पुलिस ने सभी घायलों को आनन-फानन में लौरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। घटना एनएच 727 के बेतिया-लौरिया मार्ग में स्थित हीरो बाइक एजेंसी के पास मंगलवार सुबह 5:30 बजे की है। स्थानीय चिकत्सक ने छह छात्राओं की स्थिति गंभीर देखकर प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बेतिया भेज दिया। वहीं, एक छात्रा और एक मजदूर के मामूली चोट का उपचार कर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया।

इधर, बोलेरो चालक की राहगीरों ने जमकर धुनाई कर दी। पुलिस ने गाड़ी जब्त कर लिया है। वहीं, चालक के नशे में होने की भी जांच की जा रही है। बोलरो चालक की पहचान बगहा जिला के चौतरवा थाना क्षेत्र के कोलहुआ चौतरवा जौआद मियां के रूप में हुई है, जो बोलेरो का मालिक भी है। आरोपित चौतरवा थाना के इनारबारवा से सुगौली थाना के भेड़िहरवा गांव में बारात ले कर गया था और सुबह वापस लौट रहा था।
क्या है पूरा मामला
विदित हो कि मंगलवार सुबह में बनकटवा बरिया गांव की 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्राएं कोचिंग पढ़ने जा रही थी। इसी बीच बेतिया की ओर से आ रही बोलरो ने उन्हें पीछे से रौंद दिया। तेज रफ्तार से भाग रही बोलेरो को कुछ ही दूरी पर आसपास के लोगों ने पकड़ लिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि छात्राएं सड़क पर बाएं साइड से ही जा रही थी। बोलेरो चालक ने गलत साइड में जाकर सभी को रौंद दिया। सभी लड़कियां साइकिल के साथ सड़क पर गिर पड़ी। किसी का माथा फूटा, तो किसी के हाथ-पैर में काफी चोट लगी थी।
घायलों में ममता कुमारी, पूजा, अंजली, अंतिमा, संध्या, छोटी कुमारी की हालत गंभीर है। सभी छात्राएं बसवरिया गांव की हैं। सबकी उम्र करीब 14-15 वर्ष है। इधर, इसी गांव की निर्मला और नवका टोला गांव के मजदूर बृजेश पटेल को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि बोलेरो सहित चालक को थाना में रखा गया है। अभी घायल के परिजनों द्वारा कोई आवेदन नहीं मिला है। सभी इलाज कराने बेतिया गए हुए हैं।

