पटना में होने वाले विपक्षी एकता की बैठक के पहले जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने एक बार फिर से विपक्षी एकता पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को बिहार की चिंता करनी चाहिए। आज RJD के जीरो एमपी हैं वह देश का प्रधानमंत्री तय कर रहे हैं। जिस पार्टी का अपना ठिकाना नहीं है वो पूरे देश की अलग-अलग पार्टियों को एकत्रित करने में लगे हुए हैं।
नीतीश कुमार को कौन पूछता है वहां

प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार हाल ही में उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव से मिलने गए। अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी को लोकसभा चुनाव 2014 में 5 सीटें और 2019 में भी 5 सीटें मिली। हालांकि, वो बात ऐसे कर रहे हैं जैसे पांच सौ एमपी इन्ही के पास हैं। दो जीरो को अगर जोड़ेंगे तो उससे क्या होगा? प्रशांत किशोर ने कहा कि यह लोग बीजेपी के B टीम हैं, क्योंकि ये अपनी दुकान चला रहे हैं।

रेल दुर्घटना में हताहत बिहार के लोगों को देखने का समय नहीं
प्रशांत किशोर ने कहा कि ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण रेल हादसे में बिहार के 37 लोगों की मौत हो गई, लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अभी तक का रवैया फर्ज अदायगी जैसा ही है। उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरे देश में प्रधानमंत्री बनने का सपना लिए घूम रहे हैं, लेकिन उनके पास ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे में प्रभावित बिहार के लोगों की मदद करने के लिए समय नहीं है। प्रशांत किशोर ने कहा कि इस भीषण ट्रेन हादसे में बिहार के 37 लोगों की मौत हुई है जबकि 25 लोग अभी भी लापता हैं। मरने वालों में मधुबनी के 7, पूर्णिया के दो, मुजफ्फरपुर के चार, नवादा के दो, पश्चिमी चंपारण के दो, दरभंगा के दो, भागलपुर के तीन और पूर्वी चंपारण जिले के तीन मृतक शामिल हैं। उन्होंने नीतीश कुमार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि कारोना के बाद भाजपा की मदद से इनको किसी तरह 42 सीटें मिल गई थीं, अब अगले चुनावों में कोई नाम लेने वाला नहीं बचेगा।”

