प्रदेश के 18 शहरों में बारिश का अलर्ट, पटना में मानसून का इंतजार हुआ लंबा

बिहार : प्रदेश में समय से एक दिन पूर्व मानसून का प्रवेश होने से उत्तरी भागों में लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। वहीं, राजधानी समेत प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में गर्मी और लू का प्रभाव अगले तीन दिनों तक बना रहेगा। पटना में मानसून को लेकर अभी इंतजार करना होगा। पटना में मानसून 20 जून तक आने की संभावना है। इस दौरान उमस भरी गर्मी का प्रभाव बना रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, दक्षिण प​श्चिम मानसून की उत्तरी सीमा मालदा व फारबिसगंज होते हुए गुजर रही है। वहीं, एक चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र पूर्वी उत्तरप्रदेश और इसके आसपास इलाकों में बना हुआ है।

Monsoon Updates Monsoon becomes active relief from heat expected by May 25 rain forecasted - Weather today in Hindi - Aaj ka mausam, mausam ki jankari, Temp today in Hindi - Monsoonइन शहरों में बारिश का अलर्ट

चक्रवाती परिसंचरण का तंत्र बनने से अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के 18 शहरों के पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, सारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार में मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ वर्षा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

पटना में लू को लेकर अलर्ट

पटना समेत औरंगाबाद, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, जमुई, गया जिले में लू की संभावना है। बीते 24 घंटों के दौरान राजधानी समेत प्रदेश के गया, शेखपुरा, भोजपुर, औरंगाबाद, नवादा, नालंदा, सिवान जिले में लू व मोतिहारी में भीषण लू का प्रभाव बना रहा।

रानीगंज में सबसे अधिक बारिश

वहीं, प्रदेश के अररिया जिले के रानीगंज में सर्वाधिक वर्षा 57.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई। पटना समेत प्रदेश के 11 शहरों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई।

औरंगबाद और भोजपुर का पारा सबसे अधिक

43.9 डिग्री सेल्सियस के साथ भोजपुर व औरंगाबाद प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा। 42.5 डिग्री सेल्सियस पटना का अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। बुधवार को पटना व इसके आसपास इलाकों में आंशिक बादल छाए रहने का पूर्वानुमान है।

प्रमुख शहरों के तापमान में वृद्धि

पटना के अधिकतम तापमान में 0.7 डिग्री, गया में 0.6 डिग्री, औरंगाबाद में 0.5 डिग्री, डेहरी में 0.4डिग्री, भोजपुर में 0.3 डिग्री, दरभंगा में 0.8 डिग्री, खगड़िया में 0.8 डिग्री, कटिहार में 1.1 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई।

प्रदेश के इन शहरों में दर्ज की गई वर्षा

अररिया के रानीगंज में 57.8 मिमी, अररिया के फारबिसगंज में 55.2 मिमी, पूर्णिया के ढेंगराघाट में 40.0 मिमी, कटिहार के बलरामपुर 39.2 मिमी, अररिया के सिकटी में 32.6 मिमी, अररिया के जोकिहाट में 28.8 मिमी, किशनगंज के बहादुरगंज में 22.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके साथ ही, अररिया के बरहगामा में 18.6 मिमी, अररिया के नरपतगंज में 18.2 मिमी, किशनगंज के चरघरिया में 17.8 मिमी, किशनगंज में 16.0 मिमी, किशनगंज के टेढागाछ में 14.2 मिमी, पूर्णिया में 13.8 मिमी बारिश दर्ज की गई।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading