सहरसा: सहरसा जिले के बिहरा थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान डीजे की धुन पर हथियार लहराकर नाचते दो युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो शुक्रवार का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में कुछ लोग डीजे की धुन पर डांस करते दिख रहे हैं। इन्हीं में से दो युवकों के हाथ में पिस्टल है। दोनों खुलेआम पिस्टल लहराते हुए दिख रहे हैं। हालांकि, मुजफ्फरपुर न्यूज़ वायरल हो रहे इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

वायरल वीडियो बिहरा थाना क्षेत्र के बारा पंचायत स्थित वार्ड नंबर तीन का बताया जा रहा है। बीते 14 जून को एक शादी समारोह में डांस करने के दौरान दो युवक द्वारा पिस्टल लहराने की बात कही जा रही है। इलाके में वायरल हो रहे वीडियो की सूचना से पुलिस हरकत में आ गई है। बिहरा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। आरोपित युवकों की तलाश की जा रही है।
इलाके में बढ़ी अपराधिक घटनाएं
मालूम हो कि बिहरा थाना क्षेत्र में आए दिन इस प्रकार के मामले सामने आते रहते हैं। यही कारण है कि सरेआम हथियार लेकर सड़कों पर गटरमस्ती करना, राह चलते राहगीरों के साथ लूटपाट की घटना आम हो गई है। इससे पूर्व बीते मई महीने में ही बारा पंचायत के लालगंज गांव में तमंचे पर डिस्को का वीडियो व पिस्टल वाली फोटो वायरल हो चुकी है।
प्रशासन की उदासीनता से स्थानीय लोग परेशान
शादी समारोह में युवकों द्वारा खुलेआम पिस्टल लहराने की घटना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। स्थानीय लोग इसे पुलिस प्रशासन की उदासीनता का परिणाम बता रहे हैं। आलम यह है कि शाम के बाद लोग अपने घरों से निकलने में परहेज करते हैं। इस मामले में थानाध्यक्ष अकमल हुसैन ने बताया कि वायरल वीडियो की जानकारी नहीं थी। जांच कर समुचित कार्रवाई की जाएगी।

