मुजफ्फरपुर: महाकाल सेवा दल की ओर से बनारस बैंक चौक स्थित व्याहुत सभा भवन मे श्रावणी मेले को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। महेश सराफ के अध्यक्षता में इस बैठक का आयोजन हुआ।
दल के अध्यक्ष आकाश चौधरी ने कहा कि अगले महीने के प्रथम सप्ताह से हम सभी का प्रिय महीना श्रावण महीने की शुरुआत हो रही है। जिसे लेकर आज हमलोगों ने बैठक कर यह निर्णय लिया गया है कि विगत सात वर्षो से दल की ओर से शहर मे शोभायात्रा निकाली जा रही है। हर साल की भांति इस वर्ष भी पहली सोमवारी की पूर्व संध्या 9 जुलाई को मुजफ्फरपुर शहर मे उज्जैन के तर्ज पर भव्य पालकी शोभायात्रा निकाली जाएगी।
जिसमे मुजफ्फरपुर जिले सहित राज्य के सभी नागरिक सादर आमंत्रित है। वही उपाध्यक्ष आकाश सिंह राजपूत ने कहा कि हम मंदिर प्रशासक से मांग करते है आए दिन धूप का तापमान बढता जा रहा है जिसके लिए जो मंदिर के पास टेंट लगाया जाता है उसमे बढ़ोतरी कर साहु पोखर से बाबा गरीबनाथ दरबार तक लगाया जाए। जिससे कि भक्तो को कोई दिक्कत न हो।
मौके पर अरविन्द सिंह, रमेश रत्नाकर, प्रवीण चौधरी , नथुनी महतो , प्रकाश चौहान , कुणाल श्रीवास्तव , देव शर्मा ,रमेश कुमार , मनीष चौधरी , नेहाल चौधरी , कृष्णा सराफ , सुधीर , सागर , उज्जवल, रिशू, कुणाल पटेल , सूरज चौहान , सूरज ,आशीष, शिवम गुप्ता , इंद्र, युवराज , कन्हैया चौधरी , सत्यम , माही रमेश , मोहित , सन्नी, रौनक सराफ ,राजा ,मोहित, मिडिया प्रभारी रौनक चौधरी आदि मौजूद थे।

