भीषण गर्मी से बेहाल बिहार वालों के लिए राहत की खबर, इन 27 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट

बिहार: सूबे की राजधानी पटना सहित आसपास के जिलों में कल यानी रविवार को हल्की बारिश देखने को मिली. रुक-रुक कर तकरीबन 10 मिनट तक हुई इस बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली. हालांकि, राज्य में हीट वेव का प्रभाव अभी भी जारी है. आज यानी सोमवार को बिहार के 27 जिलों में बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है. इस संबंध में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. बिहार में बीते कुछ दिनों से सुस्त पड़ा मानसून धीरे-धीरे एक्टिव हो रहा है. हालांकि, मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के 3 जिलों में अभी भी गंभीर हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी अलर्ट में बक्सर, कैमूर समेत 10 जिले ऐसे हैं जहां तपती गर्मी और लू का असर देखने को मिल सकता है.

Heat wave outbreak in Bihar 38 deths on Mondey - गर्मी का तांडव: बिहार में  लू की चपेट में आकर 68 और मरेइन 27 जिलों में मेघ गर्जन की चेतावनी हुई जारी
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक राकेश कुमार की माने तो पुरवा हवा का प्रभाव होने से वातावरण में नमी का संचरण हो रहा है. इस कारण बादल फॉर्म होने लगे हैं. इन मौसमी प्रभावों को देखते हुए सोमवार यानी 19 जून को 27 जिलों में मेघ गर्जन की चेतावनी जारी की गई है. इसमें जहां पटना, गया, नालंदा, नवादा, पूर्णिया, अररिया, कटिहार, किशनगंज समेत कई इलाकों में मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं. वहीं सासाराम, भभुआ और बक्सर समेत कई इलाकों में हीट वेव का असर दिखेगा.

औरंगाबाद में 45 डिग्री पहुंचा तापमान
हल्की बारिश के बाबजूद बीते 24 घंटों के दौरान 14 जिलों में भीषण गर्मी का प्रभाव देखा गया. इस दौरान गया और रोहतास में अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री, शेखपुरा में 44.4 डिग्री, औरंगाबाद में 45 डिग्री, और नवादा में 44 डिग्री तापमान रहा. वहीं नालंदा में 43.4 डिग्री, जमुई में 43.7 डिग्री, पश्चिम चंपारण में 42 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. जबकि राजधानी पटना में पारा 42.5 डिग्री और सिवान में 42.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading