बक्सर : जेईई एडवांस-2023 का रिजल्ट जारी हो गया है. इसमें बक्सर के महात्मा गांधी नगर निवासी रोशन उपाध्याय ने देशभर में 229वीं रैंक लाकर अपने माता-पिता और गुरुजनों के साथ-साथ जिले वासियों का भी मान बढ़ाया है. बक्सर के डीएवी स्कूल से मैट्रिक तथा कैंब्रिज स्कूल से इंटरमीडिएट की पढ़ाई करने के बाद सेल्फ स्टडी से तैयारी शुरु की और पहले ही प्रयास में यह परिणाम प्राप्त किया.

IIT दिल्ली से कंप्यूटर साइंस में करना चाहता है बीटेक
तीन भाई-बहनों में सबसे छोटे रोशन ने यह सफलता सेल्फ-स्टडी से हासिल की है. रोशन के पिता बृज बिहारी उपाध्याय बिहार सशस्त्र पुलिस सेवा में तैनात हैं और मां डिंपल उपाध्याय गृहिणी हैं. काम के सिलसिले में पिता के बाहर रहने पर मां ही बेटे की पढ़ाई लिखाई पर ध्यान देती थी. रोशन की बड़ी बहन की 2019 में शादी हो गई है और बड़े भाई भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. पिता बृजबिहारी उपाध्याय ने बताया कि बेटे की सफलता किसी सपने के सच होने जैसा है. काम के सिलसिले में बाहर रहने पर पत्नी डिम्पल बेटे की पढ़ाई-लिखाई तथा उसकी परवरिश में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. रोशन अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दे रहा है. रोशन ने बताया कि वह आईआईटी दिल्ली से कम्प्यूटर साइंस में बीटेक करना चाहता है.
रोशन को बधाई देने वालों का लगा तांता


