नवादा: बिहार के नवादा नगर थाना क्षेत्र के हड्डी गोदाम के पास सड़क हादसा हुआ है. जिसमें सड़क किनारे खड़े ट्रेलर ट्रक में हाइवा ने टक्कर मार दी है. जिससे घटनास्थल पर ही ट्रेलर के खलासी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ट्रेलर का खलासी टायर चेक कर रहा था, उसी दौरान पीछे से हाइवा ने टक्कर मार दी. मौके पर मौजूद ट्रक ड्राइवर कूदकर भागने में सफल रहा लेकिन खलासी की वहीं मौत हो गई. जानकारी के अनुसार नवादा नगर थाना क्षेत्र के इस्लामनगर एनएच 24 पर बुधवार की सुबह 6 बजे के आसपास ये घटना हुई है.
चाय पीने के लिए रूका था ट्रक ड्राइवर
ट्रेलर के खलासी की पहचान हरियाणा के राहुल कुमार के रूप में हुई है. इस संबंध में ट्रेलर के चालक जियाउल खान ने बताया कि वह पटना से बरही जा रहा था. इसी बीच चाय पानी के लिए सड़क किनारे ट्रेलर को खड़ा किया और खलासी चक्का चेक करने लगा. वहीं पीछे से आ रही कोडरमा की एक हाइवा ने भीषण टक्कर मार दी. जिसमें खलासी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद हाइवा का चालक और खलासी घटनास्थल से फरार हो गया.
छानबीन में जुटी पुलिस
आनन-फानन में आसपास के लोगों ने 112 की पुलिस और नगर थाना की पुलिस को घटना सूचना दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई. फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लेकर आई है. गौरतलब हो कि फोरलेन बनने के बाद से इस जगह पर सड़क हादसों में वृद्धि हो गई है. फोरलेन पर तेज गति से दौड़ती वाहने और फोरलेन सड़क किनारे वाहन खड़ी करने के कारण ही ऐसी दुर्घटनाएं आए दिन हो रही है.


