सीतामढ़ी: सीतामढ़ी जिस घर से दूल्हे की बारात सजकर निकलनी थी, उसी घर से उसकी अर्थी सजकर निकली। घटना सोनबरसा थाना क्षेत्र के जयनगर पंचायत के कचहरीपुर गांव की है। मृतक की पहचान उक्त गांव के वार्ड 13 निवासी रामबाबू साह के 22 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार के रूप में की गई गई। जिसकी शादी जिले के रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के टिकॉली गांव निवासी रामलखन साह की पुत्री से होनी थी। इस दृश्य को देख हर किसी की आंखें नम हो गईं।
सीतामढ़ी जिस घर से दूल्हे की बारात सजकर निकलनी थी, उसी घर से उसकी अर्थी सजकर निकली। घटना सोनबरसा थाना क्षेत्र के जयनगर पंचायत के कचहरीपुर गांव की है। मृतक की पहचान उक्त गांव के वार्ड 13 निवासी रामबाबू साह के 22 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार के रूप में की गई गई। जिसकी शादी जिले के रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के टिकॉली गांव निवासी रामलखन साह की पुत्री से होनी थी। इस दृश्य को देख हर किसी की आंखें नम हो गईं।
इधर, दुल्हन पक्ष के सामने भी बड़ा संकट खड़ा हो गया। दुल्हन के हाथों में मेंहदी सज गई थी, गांव में मंगलगीत के साथ सभी रस्मों को पूरा किया जा रहा था। तभी दूल्हे की मौत की खबर आई। जिसके बाद सारा माहौल गमगीन हो गया। दूल्हे के घर में जहां एक तरफ बारात ले जाने के लिए गाजे बाजे के साथ सभी तैयारी जोर शोर से चल रहीं थीं। बारात की सभी तैयारियां पूरी हो चुकीं थीं। घर में महिलाएं मंगलगीत गा रहीं थीं। इसी बीच अचानक हुए हादसे ने शादी वाले खुशी के घर का माहौल मातम में बदल दिया।

दरअसल, रविवार के शाम मंगलगीत के दौरान उबटन लगाने के बाद दूल्हा संतोष स्नान करने को लेकर मोटर का स्विच ऑन करने गया। इसी दौरान उसे बिजली की जोरदार करंट लग गई। इसके कारण उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जैसे ही यह खबर घर से गांव तक पहुंची, वैसे ही चारों तरफ कोहराम मच गया। मंगलगीत के जगह परिजनों के चीख पुकार सुनाई देने लगे।

