रोहतास : बिहार के रोहतास जिले में सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के राघोडिहरा गांव में सोमवार देर रात घर के बाहर सो रहे 90 वर्षीय किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई।वारदात की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस जांच में जुटी है। इस दौरान स्वजन ने पुलिस को शव उठाने से रोक दिया। उनका कहना था कि एसपी के आने के बाद ही शव पुलिस के हवाले करेंगे।जानकारी के अनुसार, राघोडिहरा गांव के रहनेवाले 90 साल के किसान श्रीधन सिंह सोमवार रात को अपने घर के बाहर सो रहे थे। इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
वारदात की सूचना मिलने पर मंगलवार की सुबह सूर्यपुरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है।इधर, स्वजन ने पुलिस को शव कब्जे में लेने से मना कर दिया है। उनका कहना है कि एसपी के आने के बाद ही शव को पुलिस के हवाले किया जाएगा। अपराधियों के बढ़ रहे मनोबल के पीछे पुलिस की सुस्ती और खराब कार्यप्रणाली है। घटना के बाद से पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है। घटनास्थल के पास ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई है। वारदात को अंजाम देने के पीछे वजह अभी पता नहीं चली है।
पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। घटनास्थल पर बिक्रमगंज के एसडीपीओ शशि भूषण सिंह भी पहुंचे। पुलिस स्वजन से घटना का कारण जानने में लगी है।


