आसमानी क’हर ने 3 बच्चों के सिर से छी’ना पिता का साया, युवक घर का जलावन लाने गया था बगीचा

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में वज्रपात से एक युवक की मौत हो गई है. भागलपुर में बीते 3 दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से मौसम सुहाना जरूर हुआ है लेकिन किसी परिवार के लिए यह मातम बनकर भी आया है. दरअसल एकचारी में ठनका गिरने से एक 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई. वाल्मिकि की मौत के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है. पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय नौलखा भेज दिया.

बिहारः आठ जिलों में आंधी और वज्रपात से 17 की मौत, सीएम ने किया मुआवजे का  ऐलान - Bihar 17 killed eight districts due thunderstorm lightning CM  announced compensation lcl - AajTakवज्रपात से हो गई मौत

युवक वाल्मिकि कुमार मजदूरी करता था और घर का जलावन लाने के लिए बगीचा गया हुआ था. वहां से लौटने के दौरान वज्रपात के साथ बारिश शुरू हो गई और युवक के बगल में ही ठनका गिर गया. ठनका की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जाता है वाल्मिकि की शादी 5 साल पहले हुई थी. वह तीन बच्चों का पिता था. जिसमें से एक केवल 9 दिन का है. वाल्मिकि की मौत के बाद परिवार में मातम पसर गया है.

13 लोगों की वज्रपात से गयी जान

बिहार में आसमानी बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य के अलग अलग हिस्सों में हुए वज्रपात से 13 लोगों की मौत हुई है. सबसे ज्यादा नवादा में तीन लोगों की मौत हुई है. वैसे वज्रपात को लेकर कई बार चेतावनी भी जारी की जाती है. साथ ही कैसे इससे बचें इसके भी उपाय बताए जाते हैं.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading