जमुई : जिले में एक शराबी पति ने पत्नी से झगड़ा के बाद चूहा मारने की दवा खा ली। इसके बाद वह खुद अस्पताल पहुंच गया और पत्नी को कॉल कर अपनी हरकत की जानकारी दी। मामला नगर थाना क्षेत्र के खैरमा इलाके का है। बताया जाता है कि मंगलवार की देर शाम प्रमोद सिंह शराब पीकर घर आया। इसी दौरान उसका अपनी पत्नी से झगड़ा हो गया। इसके बाद वह नाराज होकर घर से बाहर चला गया। गुस्से में उसने चूहे मारने की दवा खा ली।

कचहरी में मुंशी का काम करता है पतिअंजना ने बताया कि उनका पति कचहरी में मुंशी का काम करता है। हर दिन वे शराब पीते हैं। जिसके कारण झगड़ा होता है। शराब पीने से मना करने पर मारपीट भी करते हैं। ड्रग्स भी लेते है, इंजेक्शन भी लेते हैं। जिसके कारण उनकी दिमागी हालत ठीक नहीं है।
ड्रग्स लेने पर क्या बोले डॉक्टर
उन्होंने आगे बताया कि मेरी शादी के 15 साल हो गए है और चार बच्चे भी हैं। प्रमोद का इलाज कर रहे डॉ. विशाल आनंद ने बताया कि मरीज शराब के नशे में था और गुस्से में चूहे मारने की दवाई खा लिया था। इस कारण उसकी स्थिति गंभीर हो गई। इलाज करने के बाद अभी वह खतरे से बाहर है। ड्रग्स लेने की बात पर बताया कि शरीर पर इंजेक्शन का कोई निशानी नहीं है, यह जांच का विषय है।

