मुजफ्फरपुर : शहर के रामदयालु स्थित आरडीएस कॉलेज गेट पर आज बिहार छात्र संघ के द्वारा शिक्षक अभ्यर्थी बीपीएससी मे डोमिसाइल नीति हटाने को लेकर मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया गया।
बिहार छात्र संघ अध्यक्ष गौतम सिंह ने कहा कि बिहार में इतनी ज्यादा बेरोजगारी होने के बाद भी डोमिसाइल नीति को हटा दिया गया। बिहार सरकार को डोमिसाइल नीति लागू करनी होगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री बिहार के युवाओं को अशिक्षित बताकर, बिहार के सभी युवाओं के गाल पर जोरदार तमाचा मारने का काम किया है।
इसके लिए शिक्षा मंत्री को माफी मांगने होगी और जब तक डोमिसाइल नीति लागू नहीं की जाएगी तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर निखिल सिंह, उत्तर बिहार उपाध्यक्ष बंटी सिंह, महानगर अध्यक्ष सुधांशु कुमार, अशीष,हर्ष, गोलू, मयंक राज,पंकज, अभिजीत कुमार,अमर, आयुष, उत्कर्ष, अविनाश इत्यादि मौजूद रहे।








