सीवान : सूडान में सीवान के मजदूर की गोली मारकर हत्या के बाद परिवार में कोहराम मचा है. मृतक की पहचान दरौंदा थाना क्षेत्र के कौथुआ सारंग गांव निवासी अरविंद कुमार के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि अरविंद रोजगार की तलाश में अपने दोस्तों के साथ सूडान गया था. कुछ महीने से सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. इसी बीच स्थानीय सूडानी नागरिक से किसी बात को लेकर उसकी नोकझोंक हो गई.
बकझक के बाद मारी गोली
अरविंद के परिजनों ने बताया कि उसके दोस्तों ने बताया कि बकझक के बाद कुछ स्थानीय लोगों ने मिलकर उसे गोलियों से छलनी कर दिया. गोली लगने से उसकी मौत हो गई. मृतक के दोस्तों ने ही परिजनों को इस घटना की जानकारी दी. साथ ही वीडियो कॉल के माध्यम से शव की पहचान भी कराई. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
6 महीने पहले गया था सूडान
परिजनों ने बताया कि पिछले साल जून में अरविंद की शादी हुई थी. उसकी तीन महीने की बेटी भी है. 6 महीने पहले काम के सिलसिले में सूडान गया था. उसके साथ उसके कुछ दोस्त भी वहां गए थे. पिछले 6 महीने से सब कुछ ठीक चल रहा था. अचानक 5 जुलाई को उसके दोस्तों ने फोन कर बताया कि उसकी हत्या कर दी गई.
मृतक अरविंद का भाई ने बताया कि 6 महीने पहले ही एक एजेंट के माध्यम से अपने दोस्तों के साथ अरविंद काम करने के लिए सूडान गया था. पिछले 6 माह से सब कुछ ठीक चल रहा था. 5 तारीख को शाम में उसके दोस्तों ने हत्या की जानकारी दी. हम लोगों ने वीडियो कॉल पर शव की पहचान की. दोस्तों ने बताया कि गोली मारकर किसी बदमाश ने हत्या कर दी है।
डीएम ने विदेश मंत्रालय से संपर्क साधा
परिजनों ने जिला प्रशासन से इंसाफ दिलाने और मृतक के शव को सिवान लाने की गुहार लगाई है. वहीं इस पूरे मामले पर सिवान जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने बताया कि मजदूर की हत्या की सूचना परिजनों से मिली है. जिसके बाद हमने विदेश मंत्रालय से संपर्क किया है.
