समस्तीपुर: समस्तीपुर में सावन के पहले दिन जलाभिषेक करने आयी एक बच्चे की मां प्रेमी संग फरार हो गई। वैशाली जिले के पातेपुर के रहने वाली इस महिला के पति ने नगर थाने में आवेदन देकर पत्नी की बरामदगी की गुहार लगाई है। पति ने धरमपुर के रहने वाले रीतेश उर्फ सोनू को आरोपित किया गया है। उसने बताया कि उसकी पत्नी मानसिक रूप से कमजोर है। आशंका है कि रितेश उर्फ सोनू ने उसे बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया। महिला को आखिरीबार लोगों ने शहर के थानेश्वर स्थान मंदिर में देखा था।
मायके जाने के नाम पर बराबर युवक से मिलने लगी
पति के अनुसार, उसकी पत्नी मानसिक रूप से थोड़ी बीमार है। वह गोवा में रहता था। इसी दौरान समस्तीपुर के रीतेश कुमार (26) से उसकी पत्नी को फेसबुक से दोस्ती हुई। फिर दोनों फोन पर भी बातचीत करने लगे। पति का आरोप है कि इस दौरान वह मायके जाने के नाम पर बराबर समस्तीपुर आकर युवक से मिलने लगी। उसकी पत्नी का मायका दरभंगा जिला में है। फिर दोनों काफी करीब हो गए। इस दौरान वह गोवा से आकर उसका उपचार भी कराया लेकिन व्यवहार में सुधार नहीं हुआ।
4 जुलाई को जलाभिषेक के लिए घर से निकली थीपति भास्कर कुमार के अनुसार उसकी पत्नी सामवरी मिश्र (30) सावन के पहले दिन 4 जुलाई को जलाभिषेक के लिए घर से निकली थी। लोगों ने काफी देर तक समस्तीपुर थानेश्वर स्थान मंदिर में उसे देखा था। फिर वह घर नहीं लौटी। जिसके बाद 5 जुलाई की शाम महिला के पति ने नगर थाने में आवेदन दिया। इस दौरान व युवक के धरमपुर स्थित घर पर भी गए लेकिन युवक घर पर नहीं मिला। जिससे उसका शक और बढ गया है। मामले नगर थानेदार विक्रम आचार्या ने कहा कि पातेपुर के एक युवक द्वारा आवेदन दिया गया था। युवती पातेपुर से गायब हुई। इसलिए युवक को पातेपुर थाना जाने की सलाह दी गई है। पहली नजर में मामला प्रेमप्रसंग से जुड़ा लग रहा है।

