मधेपुरा: भूमि विवाद में एक व्यक्ति की पीट पीट कर हत्या कर दी गई. पुलिस का कहना है कि पड़ोसी से पानी बहाव को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया. 3 जुलाई 2023, को सुबह 9 बजे जब व्यक्ति घर से बाहर निकला तो उसकी बुरी तरह से पिटाई की गई थी. गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को भागलपुर के मायागंज निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
हत्या के बाद हंगामा
अंजय मेहता की हालत गंभीर बनी हुई थी. गुरुवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मौत से आक्रोशित लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर चौसा थाना का घेराव कर जमकर हंगामा किया. एसएच 58 को जाम कर दिया गया. इस दौरान कुछ लोगों के हाथों में हथियार भी दिखे.
3 जून को हुई थी मारपीट
घंटों की मशक्कत के बाद उदाकिशुनगंज एसडीपीओ सतीश कुमार ने समझा बुझाकर मामला शांत किया. मामला चौसा पश्चिमी पंचायत के लक्षमिनिया टोला स्थित वार्ड संख्या 4 का है. बीते 3 जून को ही जमीनी विवाद में अंजय मेहता, मुकेश मेहता, विनोद मेहता और गौतम मेहता के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट के दौरान अंजय मेहता गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

शव के साथ परिजनों ने किया सड़क जाम, थाने का घेराव
मौत के बाद परिजन ने चौसा थाना के सामने शव को sh 58 पर रख कर सड़क जाम कर दिया और थाना का घेराव कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. एसडीपीओ के निर्देशन में तत्काल पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है. वहीं इस मामले को लेकर उदाकिशुनगंज एसडीपीओ सतीश कुमार ने बताया की लोगों ने मौत के बाद जमकर बवाल काटा है.
पुलिस की छापेमारी जारी
बहरहाल थाना में कांड दर्ज कर तीन लोगों गिरफ्तार किया गया है और पुलिस अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजने का पुलिस ने दावा किया है.
