पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में बेखौफ अपराधियों नेअमौर थाना क्षेत्र के घूरपैली गांव में वार्ड सदस्य पर फायरिंग की है. वार्ड नंबर 12 के वार्ड सदस्य आबिद के दाहिने हाथ में गोली लगी है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आसानी से फरार हो गए. जख्मी आबिद का इलाज पूर्णिया के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. घटना की जानकारी देते हुए वार्ड सदस्य ने बताया कि वो परिवार के साथ घर में सोए हुए थे और घर की खिड़की खुली हुई थी. देर रात कुछ अपराधियों के घर में घुसकर उन पर गोली चलाई जो उनके दाहिने हाथ में लगी है.
गोली मार फरार हुए अपराधी
घायल ने आगे बताया कि वहीं बगल में सोई उसकी पत्नी को लगा कि आसमान में बिजली कड़की है. जब वो उठी तो पति के दाहिने हाथ से खून बहता देख चिल्लाने लगी. जिससे घर में सोए सभी लोग जाग गए. इस बीच अपराधी आसानी से फरार हो गए. किसी ने भी अपराधी को नहीं देखा, जिससे उसकी पहचान हो सकती है. घायल को परिजन पूर्णिया मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए लाए. वहीं घटना की जानकारी स्थानीय प्रशासन को भी दी गई है. पुलिस अस्पताल पहुंच आबिद से पूछताछ कर जांच में जुट गई है.
किसी से नहीं है कोई विवाद
वहीं घायल आबिद को देखने आए मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि गांव में होने वाले पंचायत में कभी भी आबिद की किसी से कोई विवाद नहीं देखा है. इस तरह की घटना को अंजाम देने का मतलब यह होता है कि किसी ना किसी से आबिद की पुरानी रंजिश होगी. जो घटना को अंजाम देकर फरार हो गया. घर में घुसकर इस तरह की घटना को अंजाम देने का मकसद जानलेवा हमला करना है. घायल की पत्नी ने बताया कि सोए अवस्था में अचानक तेज आवाज सुनकर वह जाग गई. हालांकि नींद खुलने के बाद सामने का नजारा कुछ और था.


