बक्सर: बिहार के बक्सर में बोरिंग से डीजल मिश्रित पानी निकल रहा है. यह घटना चरित्रवन इलाके की है. ऐसी खबर देखते-देखते जंगल में लगी आग की तरफ पूरे इलाके में फैल गई. इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना सदर एसडीओ धीरेंद्र मिश्रा को दी. सूचना मिलने के बाद एसडीओ ने पीएचईडी विभाग के अधिकारियों को मौके पर भेजा. इसके बाद विभागीय इंजीनियर इसकी जांच में जुट गए.
घरवालों के सामने पानी की समस्या
चरित्रवन के शिक्षक कॉलोनी वार्ड नं 05 में शिवानंद राय की पत्नी भगवती देवी को चार जुलाई को अपने बोरिंग के पानी का स्वाद थोड़ा अजीब लगा, लेकिन उन्होंने इस बारे में किसी को कुछ नहीं बताया. इसके बाद रोज दिन बोरिंग से अजीब डीजल जैसी दुर्गंध के साथ पानी निकलने पर सभी घरवाले परेशान हो गए और धीरे-धीरे यह बात आसपास फैल गई. जब सबने पानी की गंध सूंघी तो सब को पानी में डीजल अथवा केरोसिन मिला हुआ लगा.
ढाई सौ फीट गहरी है बोरिंग
इसके बाद पानी में डीजल या केरोसिन होने की बात की सूचना घर वालों ने अधिकारियों को दी. घर के मालिक शिवानंद राय ने बताया कि यह घर उनके ससुर ने बनवाया था. उस समय बोरिंग के लिए तकरीबन ढाई सौ फीट नीचे तक पाइप डाली हुई है. इसके पूर्व इस तरह की कोई बात कभी सामने नहीं आई थी. उन्होंने दावे से कहा कि निश्चित ही नीचे तेल का स्रोत है. इसका खुलासा जल्द ही हो जाएगा.

पटना भेजा गया पानी का सैंपल
सूचना मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा के निर्देश पर पीएचईडी के सहायक अभियंता मोहम्मद मुजाहिद इस्लाम मौके पर पहुंचे और वाटर सैंपल कलेक्ट किया है. उन्होंने कहा कि सैम्पल जांच के लिए पटना के प्रयोगशाला में भेजा जाएगा. वहां पर जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पानी से दुर्गंध आ रही है.

