तेजस्वी ने BJP पर किया पलटवार, कहा-BJP में जाने के बाद डिटर्जेंट से साफ हो जाते हैं दागी

बिहार : डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सदन में हंगामे को लेकर बीजेपी पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले बिहार के लोगों की चिंता नहीं करते हैं. इसलिए वे सदन को नहीं चलने दे रहे हैं. वहीं, पटना शिक्षकों की मांग को लेकर तेजस्वी ने कहा कि सभी से बात की जा रही है. उनकी समस्याओं को लेकर सुना जाएगा. साथ ही अपने ऊपर लगी चार्जशीट को लेकर कहा कि लैंड फॉर जॉब मामला पुराना है. मेरे मंत्री बनने के बाद कोई मामला नहीं है. जो लोग इस्तीफे की बात करते हैं वो पहले ये बताएं कि बीजेपी में जो दागी जाते हैं. वो क्या डिटर्जेंट पाउडर से साफ हो जाते हैं.

Tejashwi yadav said ed removed my sisters jewelry then shows on media we  are the real adani au568 | मेरी बहनों के गहने उतरवाए और फिर... ED पर बरसते  हुए तेजस्वी ने‘मेरे मंत्री बनने के बाद नहीं है कोई मामला’

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि जब से सरकार बनी है तब से मुझ पर जांच एजेंसी से कार्रवाई कराई जाती रही है. लोकसभा चुनाव में डर है और महाबैठक से बीजेपी वालो में डर का माहौल हो गया है. लैंड फॉर जॉब का मामला पुराना है, मेरे मंत्री बनने के बाद कोई मामला नहीं है और जो लोग इस्तीफा की बात कर रहे हैं. पहले वो वह बताएं कि भारतीय जनता पार्टी में जो लोग जाते हैं क्या वह डिटर्जेंट पाउडर से साफ हो जाते हैं, अजित पवार का जिक्र करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि यही भाजपा ने अजित पवार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे और आज जब उनके साथ हैं तो उन पर किसी भी तरीके की कोई बात नहीं की जा रही है.

‘घबराहट में भारतीय जनता पार्टी’

तेजस्वी ने कहा कि मेरे ऊपर जो भी आरोप लगे हैं वह अभी तक सिद्ध नहीं हुए और अभी मैं दोषी साबित नहीं हुआ हूं. इससे पहले ही मैंने कह दिया था कि 2024 चुनाव के डर से भारतीय जनता पार्टी मेरे ऊपर चार्ज करवाएगी और देख लीजिए चार्जशीट हो गई है, लेकिन जिस मामले में चार्जशीट हुई है वह यूपीए की सरकार में लालू प्रसाद यादव जब रेल मंत्री थे उस समय का मामला है और उस समय हम बहुत छोटे थे.

बिना बात के मुझे फंसाया जा रहा है. क्योंकि भारतीय जनता पार्टी आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव से डर गई है और जो महाबैठक बिहार में हुई है, जिसकी आवाज देशभर में गूंज रही है और यही घबराहट में भारतीय जनता पार्टी इस तरीके की हरकत कर रही है और यह कोई पहला चार्जशीट का नहीं है आगे भी कई ऐसे चार्जशीट होती रहेंगी.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading