शख्स घर के बाहर ही खोल देता था जूते, सुबह आई हिस-हिसाने की आवाज, झांकते ही उड़े हो’श!

वायरल खबर : भारत में अक्सर लोग जूते-चप्पलों को घर के बाहर ही खोल देते हैं. बाहर से पहनकर आए फुटवियर घर के अंदर पहनने की इजाजत नहीं होती है. ऐसे में लोग दरवाजे पर ही इन्हें उतार देते हैं. कुछ घरों में शू रैक पर इन्हें रखा जाता है. लेकिन ज्यादातर लोग किनारे में ही इन्हें अरेंज कर रख देते हैं. इसके बाद अगले दिन तैयार होने के बाद सिर्फ बाहर निकलो और इन फुटवेयर्स में पैर डालो और निकल जाओ.

snake was hidden in shoes video will shock you, जूते के अंदर छुपा था सांप,  अंदर से उठाया फन, खतरनाक वीडियो आया सामने - snake was hidden in shoes video  will shockहम में से ज्यादातर लोग ऐसा ही करते हैं. रात में बाहर खोले जूते-चप्पलों में सिर्फ अगले दिन पैर डाल देते हैं. अगर जूते गंदे हैं तभी उन्हें साफ़ करने या झाड़ने का काम किया जाता है. वरना तो इसकी कोई जरुरत नहीं पड़ती. लेकिन ऐसा करना समझदारी नहीं है. खासकर मॉनसून में. जी हां हमारे पैर की नमी जूते सोख लेते हैं. इसका अंजाम होता है कि कई तरह के कीड़े-मकौड़े इनकी खुशबू से आकर्षित होकर इनके तरफ खींचे चले जाते हैं. अगर जूतों को पहनने से पहले चेक ना किया जाए, तो आपकी जान मुसीबत में पड़ सकती है.अंदर दिखा सांप

सोशल मीडिया पर एक शख्स ने अपने जूते का एक वीडियो शेयर किया. इस जूते के अंदर एक सांप झांकता नजर आया. ये सांप काफी बड़ा था और अपनी बॉडी को मोड़ कर अंदर बैठा था. चूंकि इसका आकार बड़ा था, इस वजह से इसकी आधी बॉडी जूते के बाहर थी. लेकिन अगर ये अंदर अच्छे से कुंडली मार कर बैठ जाता, तो किसी को नजर नहीं आता. ऐसे में पैर डालते ही ये कंफर्म है कि सांप डंस लेता. और इसके बाद तो बड़ा हादसा होने से कोई रोक नहीं सकता था.
डर गए लोग
मॉनसून में कई तरह के कीड़े और सांप-बिच्छू बाहर निकलते हैं. जूतों से अधिक परफेक्ट जगह इन्हें रहने के लिए नहीं मिलती. पैरों की नमी के कारण इन्हें वहां गर्म भी लगता है और मॉइस्चर भी मिलता है. इस वजह से मॉनसून में ये जूतों में ही छिपकर बैठना पसंद करते हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है. कई लोगों ने लिखा कि इस वीडियो ने डर का नया ही लेवल अनलॉक कर दिया है. वहीं कई ने आगे से जूते झाड़ कर पहनने की कसम खाई.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading