एंबुलेंस चालकों की अनिश्चित हड़ताल से मरीजों की सांसे अटकी, ग्रामीण मरीजों को बढ़ी परेशानी

पटनाः मसौढ़ी अनुमंडल के तमाम प्रखंडों के कुल 12 एंबुलेंस के सभी चालक हड़ताल पर चले गए हैं. अनुमंडल में मसौढ़ी, धनरूआ, पुनपुन और अनुमंडलीय अस्पताल हैं. बताया जाता है कि 5 महीने के बकाया वेतन की मांग को लेकर एंबुलेंस चालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं.

बिहार के हर प्रखंड को मिलेगी आधुनिक एंबुलेंस 102 पर फोन कर मुफ्त में ले  सकते हैं सुविधा - Every block of Bihar will get life supporting ambulance  you can call 102अनिश्चितकालीन हड़ताल एंबुलेंस चालक

चालकों की माने तो लगातार एजेंसी और सरकार के माध्यम से अपने लंबित वेतनमान की मांग कर रहे थे, वेतन नहीं मिलने पर आजिज होकर संघ के आह्वान पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने की घोषणा कर दी गई है. एंबुलेंस चालकों की हड़ताल पर चले जाने से पटना के ग्रामीण इलाकों में खासकर गर्भवती महिलाएं एवं डिलीवरी मरीजों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा इमरजेंसी सेवा सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है.

मरीजों की परेशानी बढ़ी

ऐसे में सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर अस्पताल प्रबंधक द्वारा तत्काल में एक निजी एंबुलेंस की सुविधा रखने की बात कर रहे हैं. अनुमंडल अस्पताल के प्रबंधक चंद्रशेखर आजाद ने कहा एंबुलेंस चालकों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से मरीजों के बीच परेशानी बढ़ गई है और सबसे ज्यादा परेशानी गांव हाथों से आने वाली डिलीवरी पेशेंट महिलाओं को उनके घर तक पहुंचाने और इमरजेंसी सेवा आदि इसकी नहीं रहने से परेशानी बढ़ गई है, लेकिन इमरजेंसी सेवा को लेकर तत्काल एंबुलेंस को रखने का निर्देश हुआ है.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading