पटना : पटना विश्वविद्यालय से बड़ी खबर आ रही है. पटना कॉलेज में पार्ट वन के छात्रों के स्टूडेंट मीट चल रहा था. इसी दौरान दो हॉस्टल के छात्रों के बीच बमबाजी शुरू हो गई. देखते ही देखते इकबाल और जैक्सन हॉस्टल के छात्र वर्चस्व को लेकर आमने सामने आ गए. दोनों छात्रों के गुटों के बीच जमकर मारपीट और पथराव के साथ-साथ बमबाजी की घटना को अंजाम दिया गया. रोड़ेबाजी के साथ स्टूडेंट के द्वारा 6 से 7 बम भी चलाए गए. जिसमें 2 छात्र घायल हो गये. मौके पर टाउन डीएसपी के साथ पीरबहोर थाने की पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई.
जैक्सन व इकबाल हॉस्टल के छात्रों में मारपीट
बताया जा रहा है कि आज पटना यूनिवर्सिटी के पटना कॉलेज में पार्ट वन के छात्रों का स्टूडेंट मीट चल रहा था. उसी दरमियान किसी सीनियर छात्र ने फर्स्ट ईयर के छात्र के साथ हाथापाई की और थप्पड़ चला दिया. जिसके बाद देखते-देखते पटना यूनिवर्सिटी में जैक्सन हॉस्टल और इकबाल हॉस्टल के छात्रों के बीच भिड़ंत हो गई. जमकर रोड़ेबाजी के साथ बमबारी की गई. जिसमें 2 छात्र बुरी तरह घायल भी हो गए. पटना के पीएमसीएच में इलाज कराने के बाद वहां से फरार हो गए. हालांकि मौके पर पहुंचकर टाउन डीएसपी अशोक कुमार एवं तमाम पुलिस अधिकारी जांच कर रहे हैं.
पटना कॉलेज कैंपस में स्टूडेंट मीट के दौरान बमबाजी
दरसल यह पहला मौका नहीं है जब पटना विश्वविद्यालय में इस तरीके से हंगामा हुआ हो. पटना कॉलेज में ही कई बार छात्र आपस में भिड़ गए हैं और पुलिस के लिए नियंत्रण पाना काफी मुश्किल होता है. आज की घटना में 2 छात्र घायल हो गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. बतां दें कि ऐसी घटनाएं लगातार होती रहती है और घटना को अंजाम देने के बाद हॉस्टल से छात्र फरार हो जाते हैं. फिर कुछ दिन के बाद ऐसी घटना को अंजाम देते रहते हैं.


