शिक्षक पर नौ साल के बच्चे की ह’त्या का आ’रोप, प’ड़ोसी दबी आवाज में बोले- ‘कहीं झुं’झलाहट तो ह’त्या की वजह नहीं’

पटना : सिलाव के कड़ाह मोहल्ले में बुधवार की सुबह शिक्षक मो. फिरोज के हाथों पड़ोस के नौ साल के बच्चे मो. शफीक की बर्बरतापूर्ण हत्या होने का आरोप है। इस मामले में लोग गुरुवार को ज्यादा कुछ कहने से बचते दिखाई दिए। लोगों के चेहरे पर गुस्सा जरुर था, लेकिन जुबान बंद थी।

NCRB Report 2017 में खुलासा हत्या के मामले में यूपी तो महिलाओं के खिलाफ  क्राइम में दिल्ली आगे - NCRB Report 2017: Murder and Crime Against women  were decreased dispute of thatदबी आवाज में लोगों ने कही ये बातें

कुछ लोगों ने दबी आवाज में सिर्फ इतना कहा कि कि महज चार फीट नाली में पानी बहाने पर कोई इतना जघन्य अपराध कैसे कर सकता है? कहा जा रहा है कि आरोपित व मृतक के पिता मो. सिराज के बीच झगड़ा था। लोगों का यह भी कहना है कि कहीं झुंझलाहट में बच्चे की हत्या तो नहीं कर दी गई? कहीं उसका निशाना बच्चे का पिता सिराज था? इस तरह के कई सवाल हैं, जिसका जवाब पुलिस को ढूंढना होगा। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि अनुसंधान जारी है। किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी। उन्होंने बताया कि नाली विवाद को लेकर पड़ोसी से नहीं बन रही थी। प्राथमिकी में यही बात लिखी गई है।

प्लॉट खरीदने को लेकर पत्नी से था विवाद

डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि पूछताछ में यह भी बात सामने आई है कि कड़ाह में ही एक प्लॉट खरीदने को लेकर पत्नी से विवाद हुआ था। आरोपित शिक्षक की पत्नी नहीं चाहती थी कि वे कड़ाह में कोई जमीन खरीदें। इसी बात से नाराज पत्नी तीन महीने से बिहार शरीफ के मंगल कुआं-बसार बिगहा के बीच एक किराए के मकान में रह रही है। इस वजह से आरोपित शिक्षक परेशान भी था।

स्थानीय लोगों से भी नहीं है बेहतर संबंध

बता दें कि आरोपित शिक्षक मूल रूप से गया जिले के चंदौली थाने के अलीगंज रोड का रहने वाला है। पांच साल पहले वह हैदरगंज -कड़ाह में आकर बसा था। 2008 में उसकी शादी हुई थी। पति के द्वारा पत्नी के ऊपर अवैध सम्बंध का आरोप लगाने के सवाल पर स्थानीय वार्ड पार्षद मंजर हसन ने बताया कि उसकी पत्नी तीन महीने से बिहार शरीफ में रह रही है। अवैध संबंध का आरोप बेबुनियाद है। आरोपित की आसपास के लोगों से भी नहीं बनती है।

स्कूल में था अच्छा व्यवहार

आरोपित शिक्षक ने वादी स्थित मध्य विद्यालय में अपना योगदान दिया था। वहां वह उर्दू का शिक्षक था। स्कूल के प्राचार्य राजीव रंजन शर्मा ने बताया कि स्कूल में मो. फिरोज का व्यवहार ठीक था। वह शांत स्वभाव का था। उसके द्वारा किए गए इस जघन्य अपराध की खबर से सभी हैरान हैं। किसी को विश्वास नहीं हो रहा है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading