मुजफ्फरपुर : मेगा टैलेंट शो सीजन -2 का उद्घाटन पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा द्वारा किया गया। जिसमें ब्रह्मर्षि विकास संयोजक संगठन सुनील कुमार और भाजपा रामदयालु मंडल युवा अध्यक्ष अमित कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक सुनील सागर ने कहा कि बिग डांस बिग अकादमी बच्चों में छिपे प्रतिभा को निखारने का काम करता है, और आगे भी करता रहेगा।

सुरेश शर्मा ने कहा कि ऐसे ही बच्चे आगे चलकर हमारे देश, अपने माता-पिता और अपने गुरुजनों का नाम रौशन करेंगे। ब्रह्मर्षि विकास संगठन ने कार्यक्रम के संयोजक सुनील सागर को बधाई देते हुए बच्चों को अद्भुत प्रतिभा वाला बताया।

साथ ही रामदयालु मंडल के युवा अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम प्रतिवर्ष आयोजित किया जाए। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा,अतिथि सुनील कुमार,अमित कुमार द्वारा प्रतिभागियो को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में आयोजको की टीम के अलावा,भाजपा के मनोज शाही, शिक्षक प्रशुन कुमार, महाकाल सेवा दल के अध्यक्ष आकाश चौधरी, भाजपा रामदयालु मंडल युवा महामंत्री धीरेंद्र सिन्हा, मनोज शाही, सुनील सागर, बबलू , राहुल, गोविन्द राय, अमितेश राज, शिशिर दास, पंकज अग्रवाल, राजा, गौरी शंकर उपस्थित रहें।


