सीतामढ़ी: सीतामढ़ी पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जिसमें एक युवती के इशारे पर लूट व छिनतई जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जाता था। युवती इस गैंग के लिए खुद लाइनर की भूमिका निभाती थी। शनिवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ सदर सुबोध कुमार के नेतृत्व में स्पेशल टीम ने बरियारपुर मोहल्ले में एक किराये के मकान में छापेमारी की। जहां से चार बदमाश पकड़े गए। इनमें से एक बदमाश बच निकला। ये सभी द्रवलाल सिंह के मकान में किराये पर कमरा लेकर रह रहे थे।
पुलिस काफी समय से कर रही थी बदमाशों की तलाश
पुलिस कप्तान मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि बदमाश शहरी क्षेत्र में चोरी, चेन स्नैचिंग, एटीएम के पास छीनतई के अलावा राहगीरों से लूटपाट जैसी घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। पुलिस काफी समय से इन बदमाशों की तलाश कर रही थी। अब आखिरकार पुलिस ने इन्हें दबोच लिया है। पकड़े गए बदमाशों में मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र के निवासी रामनरेश सिंह के पुत्र मुन्ना कुमार, मेहसौल ओपी क्षेत्र के निवासी उपेंद्र राय के पुत्र कन्हैया कुमार यादव, शिवहर जिले के पिपराही थाना क्षेत्र के निवासी इंद्रजीत राय के पुत्र रौशन राय एवं दिलीप राय शामिल हैं।
बदमाशों एक युवती के इशारे पर देते थे घटना को अंजाम
बदमाशों के कमरे से चार देसी पिस्टल, 20 जिंदा कारतूस, छह मोबाइल, तीन बाइक व लूट के 12 हजार रुपये बरामद हुए हैं। जिस किराये के मकान में ये रह रहे थे उसमें से शर्ट, जींस पैंट, ग्लव्स, टोपी, सात मास्क एवं गाड़ी का नंबर प्लेट खोलने में काम आने वाला टीआर रिंच व हेलमेट आदि मिले हैं। चारों ने अपना अपराध कबूल किया है।
एक बदमाश मुन्ना कुमार सिंह ने पुलिस को बताया कि गैंग में लाइनर के तौर पर काम करने वाली गुलचूल नामक युवती उसकी प्रेमिका है। उसके इशारे पर चेन स्नैचिंग व लूटपाट जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जाता था। यह भी बताया कि तीन बार भारत फाइनेंस के कर्मी से मेहसौल थाना क्षेत्र में लूटपाट की। डुमरा थाना क्षेत्र में चार बार चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया गया। वहीं, सीतामढ़ी थाना क्षेत्र में पांच बार, मेहसौल ओपी क्षेत्र में दो बार चेन स्नैचिंग तथा शिवहर जिले के पिपराही थाना क्षेत्र में एक सीएसपी में लूटपाट की गई।
ठिकाना बदल-बदलकर रह रहा गैंग लीडर मुन्ना
मुन्ना कुमार अपना नाम बदल-बदलकर बसवरिया में पिछले छह माह से छिपकर अपने साथियों के साथ रह रहा था और घटनाओं को अंजाम दिया करता था। मुन्ना के पास से एक ही आधार नंबर के दो कार्ड अलग-अलग नाम से बरामद किए गए हैं। पकड़े गए बदमाशों में से तीन का आपराधिक इतिहास है। मुन्ना सिंह के ऊपर कटरा थाने में एक, मुजफ्फरपुर के गायघाट थाने में एक, मुजफ्फरपुर के मुसहरी थाने में एक, मुजफ्फरपुर सदर थाने में दो व मुजफ्फरपुर यूनिवर्सिटी थाने में एक मामला दर्ज है।
