इंडियन रेलवे ने सुनाई गुड न्यूज- अब इन स्टेशनों पर मिलगी 20 रुपए की थाली और 3 रुपए का पानी

भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर अपनी सुविधाओं को अपडेट करता रहता है. इस क्रम में रेलवे अपने यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आया है. रेलवे अब यात्रियों को बेहद सस्ती दरों में भरपेट भोजन उपलब्ध कराएगा. यह सुविधा उन यात्रियों के लिए शुरू की जा रही है, जो जनरल बोगी में सफर करते हैं. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार इस सुविधा के तहत प्लेटफॉर्म पर ही जनरल बोगी के सामने इकॉनमी मील के स्टॉल लगाए जाएंगे.

Genrel Class 20 Rupees Meal indian railway20 रुपए में भरपेट खाना और 3 रुपए में पीने

रेलवे द्वारा लगाए जाने वाले इन स्टॉल पर 20 रुपए में भरपेट खाना मिलेगा और 3 रुपए में पीने का पानी उपलब्ध हो सकेगा. हालांकि शुरुआती दौर में देश के केवल 64 स्टेशनों पर ही यह सुविधा शुरू की गई है. पॉयलट प्लान के तहत इस सुविधा का पहले 6 माह का ट्रायल लिया जाएगा, जिसके बाद दूसरे स्टेशनों पर भी यह सेवा शुरू कर दी जाएगी. भारतीय रेलवे के अनुसार फिलहाल जहां पर यह सेवा शुरू की गई है उनमें  नॉर्थ जोन के 10, ईस्‍ट जोन के 29, साउथ सेंट्रल जोन के 3, साउथ जोन के 9 और वेस्‍ट जोन के 13 रेलवे स्‍टेशन शामिल हैं.

इन स्टेशनों पर उपलब्ध 20 रुपए की थाली

  • उत्तरी जोन में फुलेरा
  • अजमेर
  • रेवाड़ी
  • आबू रोड़
  • जयपुर
  • अलवर
  • उदयपुर
  • मथुरा
  • आसनसोल
  • सियालदह
  • मधुपुर
  • जसीडीह
  • बालासोर
  • खड़गपुर
  • हिजली
  • न्यू कूचबिहार
  • न्यू अलीपुरद्वार
  • कटिहार
  • न्यू तिनसुकिया
  • कामाख्या
  • धनबाद
  • रक्सौल
  • समस्तीपुर
  • बेतिया
  • नरकटियागंज
  • कियूल
  • बक्सर
  • मोकामा
  • बख्तियारपुर
  • टाटानगर
  • झारसुगुड़ा
  • रांची

थाली में खाने को मिलेंगे ये व्यंजन

रेलवे के अनुसार इस सेवा के तहत मील टाइप वन में 20 रुपए की थाली मिलेगी, जिसमें पूड़ी, सब्जी और अचार रहेगा. मील टाइप टू में 50 रुपए की थाली होगी, जिसमें राजमा-चावल, खिचड़ी, छोले-कुल्चे, छोले-भटूरे और पावभाजी या मसाला डोसा में से एक होगा. इसके साथ ही यात्रियों के लिए 200 मिलीलीटर के पैकेज्ड पानी के सीलबंद ग्लास भी उपलब्ध रहेंगे. इन ग्लास की कीमत 3 रुपए होगी.

 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading