अररिया में बिछेगा सड़कों का जाल, सांसद प्रदीप सिंह ने दी गुड न्यूज, जानिए कहां-कहां बनेगी रोड

अररिया: बिहार के अररिया में सड़क निर्माण को लेकर अच्छी खबर आई है। सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि हाईकोर्ट से सड़क निर्माण को लेकर रोक हटाने का फैसला आने के बाद जिले में सड़कों का जाल बिछेगा। जिले के फारबिसगंज, नरपतगंज, रानीगंज, भरगामा सहित अन्य प्रखंडों में लंबित सड़क निर्माण के कार्य का रास्ता प्रशस्त हो गया है। सभी सड़कें प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत बनाई जाएंगी। इसके लिए केंद्र सरकार ने बिना किसी भेदभाव के सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के सिद्धांत पर पैसे का आवंटन किया है।

moving to nepal and bengal easier galgalia to araria munger to mirzachaki  fourlane construction from next year asj | नेपाल और बंगाल आना-जाना होगा  अधिक आसान, गलगलिया से अररिया, मुंगेर से ...हाईकोर्ट ने हटाई रोक तो बदलेगा हालात

अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह की पहल पर आठ महीने पहले ही सड़क निर्माण को लेकर फंड का आवंटन हो गया था और सड़क का टेंडर भी जारी किया गया। हालांकि, पटना हाईकोर्ट ने टेंडर की प्रक्रिया में बिल और दूसरे मामले को लेकर तत्काल रोक लगा दी थी। अब हाईकोर्ट ने ये रोक हटा दिया है। जिससे सड़क निर्माण का रास्ता प्रशस्त हो गया है। जल्द ही टेंडर की पूरी प्रक्रिया संपन्न होने के बाद सांसद की ओर से जिले के फारबिसगंज, नरपतगंज, रानीगंज, भरगामा प्रखंड के लोगों को सौगात के रूप में अच्छी सड़कें मिलेंगी।

सड़क निर्माण को मिलेगी रफ्तार

सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि सड़क निर्माण का काम फिर शुरू होगा। इसका निर्माण केंद्र सरकार की योजना प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़कों योजना के तहत किया जाएगा। अररिया जिले में सड़क का निर्माण काम युद्धस्तर पर हो रहा है। अररिया सिल्लीगुड़ी फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य भी चल रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के पास सड़क निर्माण के लिए कोष खाली है और कई महत्वपूर्ण सड़क निर्माण का काम पाइपलाइन में ही फंसा है। लेकिन अररिया जिला के ग्रामीण इलाकों के विकास के लिए सतत प्रयत्नशील रहते हैं और प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार इसके लिए धन्यवाद के पात्र हैं। बिना किसी भेदभाव के रेल, सड़क सहित अन्य योजनाओं का सौगात उनकी मांगों पर पूर्ति करते हैं।

सांसद प्रदीप सिंह ने दी जानकारी

सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र में सड़क को लेकर बताया कि प्रखंड में आठ प्रमुख रोड का निर्माण शीघ्र शुरू होगा। पटना हाईकोर्ट से निर्माण पर लगी रोक हटने के बाद निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। प्रक्रिया पूरी होने के बाद बरसात के बाद शीघ्र शिलान्यास कर सड़क निर्माण का काम शुरू कराया जाएगा।

इन रोड का होगा निर्माण

फारबिसगंज हवाई अड्डा से अम्हारा, खवासपुर बाजार होते हुए मुड़बल्ला तक जाने वाली 20.75 किलोमीटर सड़ककोठिहाट से सहवाजपुर , किसान चौक, पिपरा होते हुए हटेवा बॉर्डर तक जाने वाले 8.70 किलोमीटर लंबी सड़क
लहसनगंज से मानिकपुर बारा 07.70 किलोमीटर लंबी सड़क
सिरसिया से मझुवा 11.70 किलोमीटर लंबी सड़क
एमआरएल 08 से बरदहा चौक तक 7.50 किलोमीटर लंबी सड़क
मिथिला पब्लिक स्कूल से धमदाहा डोमरा बांध होते हुए घाट परासी होकर कुर्साकांटा हत्ता चौक तक जाने वाले 10.72 किलोमीटर लंबी सड़क
मिर्जापुर से सिमराहा रेलवे स्टेशन तक जाने वाले 11.60 किलोमीटर लंबी सड़क
सैफगंज से सिमराहा तक जाने वाले 06.61 किलोमीटर लंबी सड़क

सांसद ने कहा कि ये सड़कें प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनेगी। उन्होंने ये भी कहा कि सड़कें इस इलाके के लिए एक नजीर पेश करेगी। उन्होंने आगे कहा कि बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग को सीख लेने की जरूरत है। सीमांचल में बाढ़ सुखाड़ के बाद भी सड़क को मोटरेबल बनाने की दिशा में किसी तरह का काम नहीं लिए जाने से आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि जिले में आवागमन के लिए सड़कों का जाल बनाने के प्रति हम कटिबद्ध हैं।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading