सहरसा :पॉलिटेकनिक अभियंत्रण-2023 प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका है. सहरसा के रहने वाले जिला परिषद उपाध्यक्ष धीरेंद्र यादव की पुत्री निगम जोशी ने डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पॉलिटेकनिक अभियंत्रण-2023 में बिहार में प्रथम स्थान हासिल किया है. निगम की सफलता पर उसके घर-परिवार में खुशी का माहौल है.
अपनी सफलता पर निगम बताती है कि वह लगातार कड़ी मेहनत और लगन से पढ़ाई करती थी. आज उसी का नतीजा है कि इस परीक्षा में उन्होंने सफलता हासिल की है. निगम बताती है कि मेरे माता-पिता ने लगातार मेरा हौसला बढ़ाया. निगम की माने तो 24 मई को परीक्षा हुई थी और 19 जुलाई को रिजल्ट जारी हुआ. निगम आगे कड़ी मेहनत कर आईएएस अधिकारी बनना चाहती है. दूसरे छात्रों के लिए वह कहती है कि सेल्फ स्टडी करनी चाहिए. उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षक और माता-पिता को दिया.
‘बेटी का सपना पूरा करने को सहेंगे हर कष्ट’
पुत्री की सफलता पर पिता धीरेंद्र यादव ने कहा कि निगम बचपन से ही पढ़ाई में मेधावी और लगनशील थी. बेटी की इस सफलता से हमसब गौरवांवित महसूस कर रहे हैं. धीरेंद्र यादव बताते हैं कि निगम आगे जो भी पढ़ाई करना चाहती है वह कर सकती है. उसका सपना पूरा करने के लिए मुझे जो भी कष्ट उठाना पड़ेगा, उसके लिए मैं पूरी तरह से तैयार हूं. वहीं, बधाई देने पहुंचे डिप्टी मेयर उमर हयात ने कहा कि यह खुशी का पल है. इस बच्ची से दूसरे बच्चों को प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की जरूरत है. निगम ने अपने जिले का ही नहीं, बल्कि पूरे बिहार का नाम रौशन किया है.