नीतीश कुमार को लेकर PK का बड़ा खु’लासा, बोले- तेजस्वी और RJD से उनको प्यार नहीं.. BJP से बचाना चाहते थे कुर्सी

पटना: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि नीतीश कुमार इतना गोल-गोल बातों को घुमाते हैं कि उन्हें खुद नहीं पता होता है कि वो क्या बोल रहे हैं. नीतीश कुमार पक्ष में कुछ नहीं बोलते न ही विपक्ष में बोलते हैं. नीतीश कुमार को कहना चाहिए कि लालू-तेजस्वी के परिवार वाले भ्रष्टाचार में लिप्त नहीं हैं. नीतीश कुमार ने अपने मुंह में दही क्यों जमाया हुआ है, जो ललन सिंह से कहलवा रहे हैं.

Bihar Politics: "नीतीश कुमार का पीएम बनना तो दूर, बिहार का CM बने रहने पर  भी संकट"- प्रशांत किशोर - pk s attack on nitish kumar-mobileबोले PK-‘नीतीश कुमार 2025 तक बने रहना चाहते हैं सीएम’

प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश का खुलकर कुछ भी नहीं बोलना साबित करता है कि नीतीश कुमार क्या सोचते हैं. प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार को RJD और तेजस्वी यादव से प्रेम नहीं हुआ है. ये बात मैंने पहले भी सबसे कही है. नीतीश कुमार जो आज महागठबंधन में हैं वो विशुद्ध दो कारणों से हैं. हमसे मार्च में आकर घंटों बैठकर मिले थे और सारी बात बतायी थी.

‘नीतीश को तेजस्वी और RJD से प्यार नहीं’

वहीं प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि नीतीश कुमार की सोच ये थी कि 2025 के बाद उन्हें मुख्यमंत्री बनना तो है, नहीं तो हमारे बाद ऐसी सरकार रहे जो आज से भी बदतर हो ताकि लोग ये याद कर कहें कि नीतीश कुमार की सरकार कितनी भी खराब थी, तेजस्वी यादव वाले RJD से अच्छी ही थी. आप नीतीश कुमार को नहीं जानते हैं हम उनको बहुत अंदर से जानते हैं. नीतीश कुमार को कोई तेजस्वी यादव और RJD से प्यार नहीं है. मैं उनके साथ उनके घर में 1 साल से अधिक रहा हूं.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading