मुंगेर: वीकेंड पर बच्चों के घूमने और मस्ती करने का प्लान है तो मुंगेर का डॉल्फिन पार्क बेहतर विकल्प साबित हो सकता है. मुंगेर के सोझी घाट में डॉल्फिन पार्क है, जहां बच्चों की मस्ती के लिए बहुत कुछ उपलब्ध है.
मुंगेर के सोझी घाटी स्थित डॉल्फिन पार्क में 5 वर्ष से कम उम्र वाले बच्चों की एंट्री निशुल्क है. जबकि 5 वर्ष से ऊपर वालों के लिए मात्र 5 रुपये की एंट्री फी लगती है. यह बच्चे गंगा नदी में डॉल्फिन की अठखेलियों के साथ खेलकूद का भी मजा ले सकते हैं. डॉल्फिन पार्क मुंगेर के सोझी घाट स्थित गंगा नदी किनारे बना है. जिसकी खूबसूरती आपका मन मोह लेगी. खास बात यह है कि आप इस पार्क से बिल्कुल सुरक्षित तरीके से गंगा नदी में डॉल्फिन को अठखेलियां करते देख सकते हैं.
डॉल्फिन पार्क में बच्चों की खेलकूद के लिए कई तरह के झूले लगे हुए हैं. यहां वीकेंड पर अपने पेरेंट्स के साथ आकर बच्चे खूब मस्ती करते हैं. गंगा नदी किनारे रहने के कारण इस पार्क का मौसम भी काफी सुहाना रहता है.जल संरक्षण की दिशा में भी डॉल्फिन पार्क महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है. डॉल्फिन पार्क के अंदर दीवारों पर बच्चों और बड़ों के लिए पानी को बचाने के लिए आकर्षक तरह के चित्र बनाकर संदेश दिया है.
पर्यावरण संरक्षण को लेकर भी डॉल्फिन पार्क के दीवारों पर कई आकर्षक तस्वीरें उकेरी गई है. बेहतर स्लोगन के जरिए लोगों को पर्यावरण बचाने की दिशा में जागरूक करने का भी प्रयास है. डॉल्फिन पार्क के अंदर दीवारों पर पेड़ को बचाने और उसे न काटने का चित्र बना कर संदेश दिया गया है, लोगों के लिए यह सुंदर चित्र आकर्षण का केंद्र बना रहता है
डॉल्फिन पार्क के बीचो-बीच बने सेंटर टावर पर चढ़कर आप गंगा नदी एवं आस-पास के आकर्षक व्यू का मजा ले सकते हैं. इस सेंटर टावर से आप पूरे मुंगेर शहर का नजारा देख सकते हैं. वीकेंड पर यह जबरदस्त भीड़ जुटती है. डॉल्फिन की अठखेलियां देखने के लिए लोग घंटों इंतजार करते हैं.