किसानों को यहां सिर्फ 10 रुपए में मिल रहे आम समेत कई पौधे, छात्रों के लिए मुफ्त, बस करना होगा ये काम

पूर्वी चम्पारण : पर्यावरण संरक्षण एवं पौधरोपण से ताल्लुकात रखने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. वन विभाग के द्वारा स्टॉल लगाकर एवं चलंत वाहन द्वारा मात्र 10 रुपए में पौधे का वितरण किया जा रहा है. इसमें चंपा, महोगनी, बेल, नींबू, आम आदि के पौधे हैं. मोतिहारी के गांधी मैदान स्थित कलेक्ट्रेट गेट पर इसके लिए एक स्टॉल लगाया गया है, जहां सुबह 11 से लेकर शाम के 5 बजे तक आप पौधे खरीद सकते हैं. डीएफओ राजकुमार शर्मा ने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए पौधा विक्री केंद्र खोला गया है.

Mango Well Watered Chausa Aam Plant For Fruits

स्टूडेंट को आईकार्ड पर 2 से 5 पौधे फ्री
डीएफओ ने राजकुमार शर्मा नेबताया किस्टूडेंट अपना आईकार्ड दिखा कर दो से पांच पौधे फ्री में ले जा सकते हैं. वहीं दूसरी ओर यदि कोई एनजीओ अथवा समाजसेवी संगठन चाहे तो आवेदन करके फ्री में पौधे ले जा सकते हैं. उन्होंने बताया कि अभी वन विभाग की नर्सरी में 4 फीट से ज्यादा के लगभग आठ लाख पौधे बेहतर कंडीशन में मौजूद हैं. किसान चाहे तो उन पौधों को खरीद कर अपनी जमीन में लगा सकते हैं. यदि इसमें किसी भी तरह का तकनीकी सहयोग चाहिए, तो वन विभाग किसानों की मदद करने को तैयार है.

स्टॉल पर दिए जा रहे पांच-पांच पौधे
मोतिहारी समाहरणालय के गेट पर लगे इस स्टॉल को चला रहे उमेश प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि यहां पर प्रत्येक व्यक्ति को अधिकतम 05 पौधे दिए जा रहे हैं. यहां पर जिन पौधों की उपलब्धता है उनमें आम, नींबू, अमरूद, आंवला, महोगनी, जामुन, चम्पा, बेल, शरीफा, सागवान शामिल हैं.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading