बगहा: बिहार के बगहा में गंडक नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने लगा है. नेपाल की तराई क्षेत्र में हो रही वर्षा के बाद गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि हो रही है. गंडक बराज नियंत्रण कक्ष द्वारा रविवार की शाम गंडक नदी के डाउन स्ट्रीम में इस मॉनसून सत्र का सर्वाधिक पानी छोड़ा गया. आंकड़ों के मुताबिक 1 लाख 66 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद अभियंताओं को अलर्ट कर दिया गया है. बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिलाधिकारी देर रात बगहा पहुंचे और अभियंताओं के साथ कटावस्थलो का जायजा लिया. इधर कटाव के भय से नदी किनारे बसे लोग भयभीत हैं. जल संसाधन विभाग के अभियंता बांधों की सतत निगरानी में जुटे हैं.
![]()
बिहार में उफान पर गंडक, DM ने किया निरीक्षण
हालांकि जलस्तर में वृद्धि की सूचना मिलते हीं रात्रि 10 बजे के करीब डीएम दिनेश कुमार रॉय बगहा पहुंचे और अभियंताओं की टीम के साथ गंडक नदी किनारे कटाव स्थलों का जायजा लिया. संभावना जताई जा रही है की गंडक नदी में दो से ढाई लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा सकता है. जिसके बाद दियारा के निचले इलाकों में नदी का पानी तेजी से फैलने लगेगा.