सुशील मोदी ने JDU पर किया हमला, कहा- लालू परिवार की संपत्ति जब्त होने पर लोग खुश

पटना : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने जदयू को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नौकरी के बदले जमीन मामले में लालू परिवार की करोड़ों रुपये की सम्पत्ति जब्त होने से जदयू के लोग ना केवल खुश है, बल्कि चाहते हैं कि राजद के पहले राजनीतिक परिवार के कुछ लोगों को जेल भेजा जाए. वो चाहते हैं कि इस पर बड़ी कार्रवाई हो. यदि ऐसा हुआ तो नीतीश कुमार 2025 तक राज करेंगे और डील के अनुसार उन्हें तेजस्वी यादव को सत्ता भी नहीं सौंपनी पड़ेगी. इसके आगे सुशील मोदी ने कहा कि जदयू लालू परिवार पर ईडी की कार्रवाई का विरोध केवल दिखावे के लिए कर रहा है.

sushil modi gave phoolpur seat in up challenge to bihar cm nitish kumar  latest news rjs | यूपी के 'फूलपुर' पर बिहार में संग्राम, सुशील मोदी ने  नीतीश को दी चुनौती, जानें

लालू परिवार को संपत्ति जब्त होने पर जदयू के लोग खुश

असल में इससे जदयू अध्यक्ष ललन सिंह खुश हैं, क्योंकि नौकरी के बदले जमीन लिखवाने के मामले की जांच के लिए उन्होंने ही पक्के सबूत उपलब्ध कराये थे. जिसके बाद उन्होंने कहा कि यदि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को जेल जाना पड़ा, तो जदयू के लिए राजद पर कब्जा करना आसान हो जाएगा. ईडी ने पुख्ता सबूत के आधार पर कानून के अनुसार सम्पत्ति जब्त करने की कार्रवाई की, लेकिन लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव को बताना चाहिए कि वे लगभग 100 करोड़ की सम्पत्ति के मालिक कैसे बने? दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी वाला करोड़ों रुपये का बंगला ( डी-1088) एबी एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का रजिस्टर्ड आफिस था. तेजस्वी यादव मात्र 4 लाख रुपये में इस कंपनी और उसके कार्यालय भवन के मालिक बन गए.

तेजस्वी करोड़ों की संपत्ति के मालिक कैसे बने?

वहीं, सुशील मोदी ने हमला करते हुए कहा कि इसी कंपनी (एबी एक्सपोर्ट) के माध्यम से रेलवे में नौकरी पाने के लिए लिखवायी गई जमीन लालू परिवार तक पहुंची. रेलवे में ग्रुप-डी की नौकरी पाने के बदले हृदयानंद चौधरी ने पटना की अपनी 70 लाख की सम्पत्ति राबड़ी देवी और हेमा यादव को गिफ्ट कर दी. क्या यह सही नहीं है?

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading