मुजफ्फरपुर : कांटी थर्मल प्लांट के छाई तेज हवा में उड़ने से कांटी नगर परिषद क्षेत्र के लोगों को जीना किया दुशवार स्थानीय लोगों में बढ़ रहा है अब काफी जन आक्रोश स्थानीय लोगों ने कहा की कांटी नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा भी नहीं की जा रही है इस मामले पर पहल और नहीं कराई जा रही है।
पुरानी बाजार के स्थानीय कई लोगों ने बताया कि कांटी थर्मल प्लांट से निकले छाई जो नजदीकी एसडाईक का स्थल है। उससे हमेशा तेज हवा के कारण कांटी पुराना चौक , कांटी कस्वा विद्यालय के पीछे पूरे इलाकों एवं पूरे बाजार एवं उसके आसपास के इलाके में छाई लगातार उड़ रही है। इससे लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है। लोगों का जीना भी काफी दुश्वार हो गया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि कांटी एनटीपीसी प्रबंधन एवं कांटी नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा इस इलाके में एसडाईक स्थल व इस प्रभावित क्षेत्रों में पानी की छिड़काव नहीं कराई जा रही है। जिससे लोगों की परेशानी लगातार बढ़ रही है और लोगों में अब काफी जनआक्रोश भी बढ़ रहा है। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से इस मामले पर स्वतः संज्ञान में लेकर आवश्यक कार्रवाई करने की अनुरोध किया है।