पटना: क्या नीतीश कुमार फूलपुर से चुनाव लड़ेंगे? बोले श्रवण कुमार- ‘अभी कुछ भी तय नहीं’

पटना: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी एकजुटता के सूत्रधार बने हुए हैं. उनकी ही अगुवाई में पटना में विपक्षी दलों की पहली बैठक भी हुई थी. वहीं दूसरी बैठक बेंगलुरु में आयोजित हो चुकी है. अब तीसरी बैठक मुंबई में होने वाली है. वहीं नीतीश कुमार के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा शुरू हो गई है. उत्तर प्रदेश जेडीयू नेताओं की तरफ से लगातार फूलपुर और अन्य स्थानों से चुनाव लड़ाने की मांग की जा रही है. हालांकि अभी तक पार्टी ने इसको लेकर कोई फैसला नहीं लिया है.

bihar CM Nitish kumar appointed new in charge ministers in 6 districts who got command of where see full list - सीएम नीतीश ने 6 जिलों में बनाए नए प्रभारी मंत्री, किसेश्रवण कुमार ने क्या कहा?

उत्तर प्रदेश जेडीयू प्रभारी और मंत्री श्रवण कुमार का कहना है कि अभी जो खबरें चल रही है, सब भ्रामक है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने अभी कुछ भी फैसला नहीं किया है और नीतीश कुमार कोई तैयारी चुनाव लड़ने की नहीं कर रहे हैं लेकिन यूपी जेडीयू की तरफ से फूलपुर, फतेहपुर और प्रतापगढ़ जैसे स्थानों से चुनाव लड़ने की मांग हो रही है.

नीतीश कुमार फूलपुर से चुनाव लड़ेंगे?

दरअसल, नीतीश कुमार के फूलपुर से चुनाव लड़ने की चर्चा तब जोर पकड़ी जब जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने यह बयान दिया था कि नीतीश कुमार को उत्तर प्रदेश के फूलपुर से चुनाव लड़ाने की मांग हो रही है. फूलपुर के अलावा भी कई सीटों को लेकर चर्चा हो रही है. हालांकि बाद में नीतीश कुमार ने इसका खंडन कर दिया और चुनाव लड़ने से साफ इनकार कर दिया था तो मामला शांत हो गया लेकिन आप एक बार फिर से यह मामला जोर पकड़ रहा है.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading