बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में जमीन कारोबारी आशुतोष शाही के मामले में मुख्य अभियुक्त को पुलिस ने तमिलनाडु से गिरफ्तार कर लिया है। जानकरी के अनुसार, मुख्य आरोपी प्रद्यूमन शर्मा उर्फ मंटू शर्मा और सहयोगी गोविंद कुमार को बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने पकड़ लिया है। तमिलनाडु के रामेश्वरम से दोनों अभियुक्तों को बिहार लाया जा रहा है। इसके साथ ही अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न जिलों में एसटीएफ की छापेमारी जारी है।
एसटीएफ के अनुसार, प्रद्युमन शर्मा उर्फ मंटू शर्मा के विरुद्ध पटना और मुजफ्फरपुर जिले में विभिन्न तरह के आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह सारण के परसा थाना अंतर्गत बहलोलपुर का मूल निवासी है। वहीं, गोविंद कुमार शर्मा मुजफ्फरपुर के मनियारी का रहने वाला है। उसके विरुद्ध भी मजफ्फरपुर जिले में हत्या और रंगदारी के पांच अन्य मामले दर्ज हैं।
CID को सौंपी गई थी आशुतोष शाही हत्याकांड की जांच
जमीन कारोबारी आशुतोष शाही व दो बॉडीगार्डों की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी से दो दिन पहले सोमवार 31 जुलाई को प्रकरण की जांच सीईडी को दी गई थी। वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि मामले की जांच की जिम्मेदारी अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) को दी गई है। बता दें कि अब तक मामले की जांच जिला पुलिस कर रही थी। नगर थानाध्यक्ष श्रीराम सिंह इस मामले के विवेचक थे। हालांकि बताया गया था कि अब सीआईडी के जांच अधिकारी इस मामले के नए विवेचक होंगे।